कांवड़ियों के वेश में बाइक पर घूम रहे थे। ये कावड़ियों के भेष में महिलाओं को छेड़ते थे और अश्लील हरकतें किया करते थे। बहरहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

सहारनपुर में देहरादून रोड पर डाक देहात कोतवाली के पैरोकार को कांवड़ियों के वेश में बाइक सवार दो युवकों ने टक्कर मार दी। जिससे पैरोकार घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों से पूछताछ की तो सनसनीखेज जानकारी निकल कर बाहर आई, यह युवक मुस्लिम समुदाय के निकले जो सिर्फ मस्ती के लिए कांवड़ियों के वेश में बाइक पर घूम रहे थे। ये कावड़ियों के भेष में महिलाओं को छेड़ते थे और अश्लील हरकतें किया करते थे। बहरहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल मंगलवार की शाम को देहात कोतवाली में तैनात पैरोकार रफी बाइक से एसएसपी आवास पर डाक लेने जा रहा था। जैसे ही वह एसएसपी आवास के निकट पहुंचा तभी गले में भगवा अंगोछा लपेटे बाइक सवार दो युवकों ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी।
Comments