- मा. ठाणे पुलिस कमिश्नर.
- Cc : Sr. PI
- Bc : Mumbai Crime Page News.
From,
Hajra khan.
Cell no 7977194366.
जिनके के खिलाफ मेरी शिकायत :
THANE ADD: Carnation Auto mobile Company.
210, 2nd Floor, Orian Business Park, Near Cine Wonder Mall, Kapurbawdi, Ghodbandar Road, Thane West, Mumbai 400601.
210, 2nd Floor, Orian Business Park, Near Cine Wonder Mall, Kapurbawdi, Ghodbandar Road, Thane West, Mumbai 400601.
Cell no : 7045959860 / 9786912747
विषय : Carnation Auto mobile Company ने मेरे साथ रोज़गार देने के नाम पर मेरे 2 लाख 13 हज़ार रुपये लेकर आज तक भी रोजगार नहीं दिया और धोखाधड़ी कर रहा है।
Sir,
- मुझे Carnation Auto mobile Company ने एक SMS के माध्य्म से Car बिजनेश का सपना दिखाकर मेरे 2 लाख 13 हज़ार रुपये Car लोन के लिये डाउन पेमेंट लिया था। लेकिन पैसे लेने के 6 महीने तक कोई Car भी मुझे नही दिया था।और मेरे 2 लाख 13 हज़ार रुपये में से कितना डाउन पेमेंट आज तक बैंक को किया है।उसका जवाब आज तक नही दे रहा है। जब मैंने Car से सबंधित डारेक्ट Car शोरूम वालों से पता लगाया तब जाकर पता चला कि,Carnation Auto mobile Company ने मेरे साथ जो धोखाधड़ी किया है,वह इस तरह का है, 1) Car इंशोरेंस, 2) CNG किड लगाने का, 3) बैंक डाउन पेमेंट etc. इस प्रकार से मुझ से पैसे ज्यादा निकालकर मेरे पैसे का मुझे सही तरीके से आज तक जवाब नही दे रहा है।
- Carnation Auto mobile Company ने जिस मक़सद से मेरा कार लोन करवाया था,वह उनका वादा था कि मेरे Car को रेंटल पर देकर बिजनेस देने का वादा था। लेकिन आज 7 महीने गुज़र गये है,लेकिन उनकी कंपनी ने आज तक मुझे कोई भी बिजनेस नहीं दिया है।
- आज मेरी Car दूसरे जगह भाड़े पर चल रही थी।लेकिन उस Car का एक्सीडेंट हो गया है।मेरे पास जो Car इंशोरेंस है,उसमे में भी Carnation Auto mobile Company ने मुझे से ज्यादा पैसे लेकर भी नॉर्मल वाला इंशोरेंस करवा के दिया था।इस वजह से मुझे आज मुझे आधा पैसे डाल कर Car का ख़र्चा करनी की नोबत आ गई है।
आप से नम्र निवेदन है,की आप मेरे इस शिकायत पत्र के मुताबिक आप के माध्य्म से जांच पड़ताल करकेCarnation Auto mobile Company अगर दोषी पाई जाती है,तो आप उनके ख़िलाफ़ IPC Act 120A,420,34 के तहत मेरी शिकायत को FIR में कन्वर्ट कर के उस FIR की एक कॉपी मुझे Free में दिया जाये।
शिकायत कर्ता.
Hajra khan.
Comments