कोपरी ठाणे मे तलवार से वॉर कर के किया 22 साल के रिक्शा चालक को घायाल ! 3 आरोपी जेल मे गये !

Mumbai Crime Page
कोपरी ठाणे मे तलवार से वॉर कर के किया 22 साल के रिक्शा चालक को घायाल ! 3 आरोपी जेल मे गये !
कोपरी ठाणे मे  28 sep 2018 को रात 9 बजे की यह घटना है। 22 साल का गणेश अपने परिवार का पालन पोषन रिक्शा चला कर करता है। शांतीनगर मे रहने वाला गोटू चव्हाण और उनके साथी अनवर, शरीफ,ने गणेश पर तलवार, बाबू से घायाल कर के फरार हो गये थे। जिस समय यह हमला हुवा था,उस समय गणेश की पत्नी भी उसके साथ रिक्शा मे होने के वजह से घायल गणेश को दवाखाना मे समय से पहले ले जाने से उसकी जान बच गई।
कोपरी पोलिस ने केस की गंभीरता को देखते हूवे,इन सभी 3 आरोपी को 24 hrs के अंदर पकड लिया है। उन सभी आरोपी पर IPC 307,34,के त ह त केस दर्ज कर के जेल भेज दिया है।
आज सुबह हमारी मीडिया को एक आदमी का फोन आया था। उस आदमी को हमारी मीडिया का हेल्पलाईन नंबर- Just Dial से मिला। उस कॉमन मॅन ने हमारी मीडिया को बताया की हम लोग इन 3 आरोपी से बहुत दिनो से परेशान लगातार थे। यह हम रिक्शा वालो से आये कई दिनो से हफ्ता वसुली कर रहा था। हप्ता न देने पर आये दिन यह लोग किसीं ना किसीं रिक्शा वालो की पिटाई करते रहते थे।
आज हमारी मीडिया को यह कॉमन मॅन ने मदत की गुहार लगाई की,जब यह 3 तींनो आरोपी जेल से रिहा होकर फिर से दहशत का माहोल बनायेगे ।
हमारी मीडिया ने कोपरी की जनता को इस न्युज के माध्यम से वादा करते है,की सब से प ह ले इन 3 तींनो आरोपी की अपराधिक रिकोर्ड निकाल कर उनके खिलाफ “तडीपार” का आदेश पारित करने के लिये, मा. कमिशनर ठाणे के पास पत्र देगे।जनता को निवेदन है,की आप अपने कानून पर भरोसा रखे।

Comments

Unknown said…
Hum apka shukryada kartye hai
Unknown said…
Hum apka shukryada kartye hai
प्रिय,
पाठक
आज गणेश पर जानलेवा हमला से संबंधित न्युज को 12 Hrs मे 800 सो, से भी जादा जनता ने पढ कर हमारी मीडिया का संदेश जनता तक पहूंचाया।और हमारी मीडिया पर भरोसा दिखाया।उसके लिये, हम तमाम सारे जनता का दिल से धन्यवाद देते है।
VR.Chavan
Editor

Popular posts from this blog

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 !!

न्यूड फोटो देकर सुर्खियों मे आई Sherlyn chopra एक बार फिर से चर्चाओं में .