ETERNIA | ENIGMA BY OBEROI REALTY
MULUND, MUMBAI का खुनी प्रोजेक्ट !
MULUND, MUMBAI का खुनी प्रोजेक्ट !
मुलुंड : बिल्डर के प्रोजेक्ट के पर बडी बडी मशीन से लगातार वाब्रेशन कर के बिल्डींग के लिये बडे बडे खडे दिन रात काम चालू रखकर प्रोजेक्ट का काम चालू रखा जा रहा है।
मुलुंड BMC ‘ T ‘ वॉर्ड विभाग के अंतर्गत आने वाले वीर संभाजी नगर के जनता का मकान पर मशीन के वाब्रेशन से लगातार दिवार पर दरार, चीर,आने से मकान के कुछ हिस्से, आये दिन गिर जा रहे है। कुछ परिवार तो घायाल भी हो रहे है।
वीर संभाजी नगर के जनता का मकान अब खुनी घर बन गया है। किसीं को कुछ भी खबर नहीं है,अगला परिवार कब इसका शिकार होगा। मुलुंड के ‘T’ वॉर्ड के इमारत विभाग का अधिकारी कुलकर्णी जो बिल्डर के हक्क मे काम करता है। बिल्डर के पैसे के ताकत के नीचे पुरी तरह दब गया है। BMC अधिकारी कुलकर्णी बिल्डर की नोकरी लगातार करते हुवे,दिखे जा रहे है। जनता की तकलीफ से उनका कोई दूर तक का नाता नहीं है।कुलकर्णी पगार सरकार का लेता है, नौकरी बिल्डर के भलाई के लिये करता है।
मुलुंड अतिक्रमण के तहसिलदार राठोड भी उन ईमानदारो के बिल्डर लॉबी के वफादार अधिकारी है। उनको तो पत्ता भी नहीं की अतिक्रमण विभाग की क्या नेतिक लीगल ड्युटी होती है।
BMC के अधिकारी अपनी जीमेवारी ड्युटी मे नहीं आता है। ऐसा मानकर व ह मुलुंड कलेकटर विभाग पर डा ल ते है। और मुलुंड अतिक्रमण के तहसिलदार राठोड अपनी जीमेवारी ड्युटी मे नहीं आता है। ऐसा मानकर BMC पर डा लते है। सब के सब अधिकारी बेफिकर है। उनको पत्ता है,की कॊन आकर उन से उनकी ड्युटी क्या है,यह सवाल करेंगा। आज हमारी मीडिया ने जो न्युज कवरेंज किया है। उस परिवार के बा रे मे जनता को न्युज के माध्यम से सब के सामने लाना हमारी मीडिया का मकसद रहा है। उनका भी मकान वीर संभाजी नगर मे था। लेकीन 1 महिने पहले वह मकान और उनका परिवार बेघर बिल्डर के प्रोजेक्ट के वजह से हो चुका है। मशीन के वायब्रेशन से आज वह मकान गिर चुका है। यह मकान 28/09/2018 रात 12 के बाद देर रात बिल्डर के साईट के काम के मशीन के वायब्रेशन वजह से गिरा है। उनके परिवार कुछ सदस्य उस समय घायाल भी हुवे है। लेकीन मुलुंड के पोलीस के सिनियर काळे के मेहरबानी से आज तक भी इस बिल्डर पर कोई भी लीगल कारवाही नहीं हुई है। यह सभी अधिकारी इस घटना को बिल्डर से पैसे लेकर बिल्डर के कारनामे को ऑन रिकोर्ड नहीं लेना चाहते है।
लेकीन हम जनता से जनहित के लिये,निवेदन करते है,की आप इस न्युज को इतना वायरल करे FB /व्हाट्सएप पर की महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री जी तक यह जनता की समस्या जाये। और वीर संभाजी नगर के लोगो को इंसाफ मिले।
Comments