कर्जदार से तंग होकर एक व्यक्ती ने की खुदखुशी की कोशीस ! 50 हजार रुपये के लिये,अब तक 3 लाख रुपये ब्याज भर दिया !
50 हजार रुपये के लिये,अब तक 3 लाख रुपये ब्याज भर दिया !
मुंबई : मुलुंड पोलीस अंतर्गत आने वाले अमर नगर मे शिव चरण नामक व्यक्ती ने सावकार मुन्ना शुक्ला के अत्याचार से परेशान होकर देर रात अपने घर से दूर जाकर फिनायल पीकर खुद खुशी करने की कोशीस को,एक भले मनुष्य के वजह से वक्त से पहले उसकी जान को बचाने मे कामयाब हो गया है। विश्वनाथ नाम के नेक आदमी ने उसे वक्त से पहले उसे पकडकर रोकने मे सफल हुवा और वक्त से पहले दवाखाना ले भी गया ।जहा जाकर डॉ.ने उसकी जान बचा लिये,है। शिव चरण को फिनायल पिते हुवे सब से पहले इसी नेक आदमी ने देख लिया था।
शिव चरण और उसके परिवार वालो ने हमारी टीम को बताया की आज से 4 साल पहले सावकार मुन्ना शुक्ला से 50 हजार रुपये कर्ज लिया था।शिव चरण के मुताबिक उसका ब्याज लगभग 3 लाख के आस पास भर चुका है। लेकीन सावकार मुन्ना शुक्ला ने एक साल पहले ब्याज को लेकर शिव चरण से मारपीट भी किया था।उसकी शिकायत मुलुंड पोलीस स्टेशन के किया था।लेकीन उस समय भी कोई भी पोलीस अधिकारी इस केस मे कोई गंभीरता नहीं दिखाई।उस समय दोनो को समजाकर भेज दिया।अगर उस समय कोई सही लीगल कारवाही पोलीस अधिकारी ने की होती तो आज यह कदम उठाने को शिव चरण को मजबूर नहीं होता ।अब देखना है,की कब तक इस केस मे दोषी व्यक्ती की गिरप्ततारी होती है।
Comments