*राहुल गांधी* ! चिल्ला रहा है। और
चिल्ला रही है *कांग्रेस* !! कि
राफ़ेल जेट जहाज़ बनाने के लिए सरकारी सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनी ""हिंदुस्तान एयरोनेटिक लिमिटेड"" (HAL) के होते हुए अनिल अम्बानी की कम्पनी ""रिलायंस नवल"" को ठेका क्यूं दिया गया ?
*इसका मतलब ये है कि मोदी ने अनिल अम्बानी से रिश्वत ली !*
*बहुत अच्छा। लेकिन क्या राहुल गांधी और कांग्रेस मेरे कुछ प्रश्नो का जवाब देंगे* ..,?
क्या राहुल गांधी बताएगा देश में हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडीयन आयल कॉर्परेशन, ONGC और भारत पेट्रोलियम जैसी बेहतरीन पेट्रोलियम कंपनियो के होते हुए रिलायंस, एस्सार ल, विडियोकॉन जैसी सैकड़ो कम्पनियों को रिफ़ायनरी लगाकर और तेल और गैस उत्खनन के खरबो रूपये के ठेके देकर देश को लूटने की इजाज़त कांग्रेस ने कैसे दे दी ?
*जवाब दो राहुल गांधी.*......
स्कूटर इंडिया जैसी सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनी होते हुए भी बजाज, होंडा और कावासाकी जैसी तमाम कम्पनियों को इजाज़त क्यूँ दी गयी ?
BHEL जैसी नवरत्न कम्पनियों के होते हुए भी तुम्हारी सरकारों ने L&T जैसी कम्पनियों को खरबो रूपये के ठेके क्यूँ दिए ?
SAIL, IISCO जैसी सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनियाँ होते हुए भी TISCO और जिंदल जैसी कम्पनियों से खरबो रुपयों का स्टील क्यूँ ख़रीदा कांग्रेस सरकार ने ?
TITAN जैसी कम्पनियों के हाथों HMT जैसी सिरमौर कम्पनी का ख़ून क्यूँ किया गया ?
सरकारी कम्पनी MTNL और BSNL के होते हुए 'स्पेक्ट्रम' एयरटेल और वोडाफ़ोन जैसी निजी कम्पनियों को क्यूँ बेचा गया ???
ये मुँहज़ोर राहुल बताए कि SBI और PNB जैसे सुदृढ़ बैंक होते हुए निजी बैंकों को बढ़ावा क्यूँ दिया इसकी पार्टी ने ?
LIC के होते हुए दुनिया भर की निजी बीमा कम्पनियों को देश में लूटने की इजाज़त किसलिए दी थी कांग्रेस ने ?
तुम कांग्रेसी किसानो का ज़रूरत के मुताबिक़ खाद तक तो बना न सके और यूनियन कार्बाइड जैसी कम्पनी को हज़ारो करोड़ की सब्सिडी देते रहे। और बदले में भोपाल के मासूम हजारो लोगों की हत्या करवा दी, वो भी सरकारी संरक्षण में ! उस के आका को खुद के संरक्षण में देश से बाहर तक छोड़ के आये क्यों?
*बता राहुल गांधी कि*?
देश में सैकड़ों सरकारी चीनी मिल होते हुए भी तुम कांग्रेसियों ने निजी चीनी मिल क्यूँ बन जाने दिए ! इतना ही नहीं सरकारी चीनी मिलो को निजी हाथो में बेचकर किसानो को उनके रहमो करम पर छोड़ दिया तुम नीच कांग्रेसियो ने ?
गांधी का चरख़ा चरख़ा चिल्लाते रहे तुम !! और ग़रीब जुलाहो से धंधा छीन कर, धीरू भाई अम्बानी और रेमैंड जैसी कंपनियो को पाल पोसकर सरकारी खादी ग्रामोद्योग को चौपट किया किसने ?
ऐसे हज़ारों कारनामे गिनवा दूँ मैं तुम कांग्रेसियों के।
*अब बताओ राहुल गांधी*..? कितना रुपया खाया था कांग्रेस ने इन सब निजी कम्पनियों से?
और कितना हिस्सा मिला था नेहरु और इंदिरा गांधी को, तुम्हारे पिता राजीव गांधी को, तुम्हें और और तुम्हारी माँ सोनिया गांधी को ?
*क्वात्रोची को भगाने में मदद करी क्यों, क्या स्वार्थ था*? जबाब दो देश को????
सरकार है, देश है सब कुछ करना पड़ता है। ज़रूरी नहीं कि सब काम सरकारी कम्पनी ही करे। निजी कम्पनी भी देश के विकास में भागीदार होती हैं। ज़रूरी तो नहीं कि निजी कम्पनियों से रिश्वत खाकर ही उनको काम दिया जाए।
*लेकिन तुम भ्रष्ट और लुटेरे कांग्रेसी नाजायज लेन देन से ज़्यादा कुछ समझ भी नहीं सकते। क्यूं की ये पेशा है तुम्हारा।*
समझ जाओ राहुल गांधी ज्यादा फुदको और ज्यादा बोलो मत। जनता सब जान चुकी हैं तुम्हारे हजारो चेहरे पहचान चुकी है।
चिल्ला रही है *कांग्रेस* !! कि
राफ़ेल जेट जहाज़ बनाने के लिए सरकारी सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनी ""हिंदुस्तान एयरोनेटिक लिमिटेड"" (HAL) के होते हुए अनिल अम्बानी की कम्पनी ""रिलायंस नवल"" को ठेका क्यूं दिया गया ?
*इसका मतलब ये है कि मोदी ने अनिल अम्बानी से रिश्वत ली !*
*बहुत अच्छा। लेकिन क्या राहुल गांधी और कांग्रेस मेरे कुछ प्रश्नो का जवाब देंगे* ..,?
क्या राहुल गांधी बताएगा देश में हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडीयन आयल कॉर्परेशन, ONGC और भारत पेट्रोलियम जैसी बेहतरीन पेट्रोलियम कंपनियो के होते हुए रिलायंस, एस्सार ल, विडियोकॉन जैसी सैकड़ो कम्पनियों को रिफ़ायनरी लगाकर और तेल और गैस उत्खनन के खरबो रूपये के ठेके देकर देश को लूटने की इजाज़त कांग्रेस ने कैसे दे दी ?
*जवाब दो राहुल गांधी.*......
स्कूटर इंडिया जैसी सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनी होते हुए भी बजाज, होंडा और कावासाकी जैसी तमाम कम्पनियों को इजाज़त क्यूँ दी गयी ?
BHEL जैसी नवरत्न कम्पनियों के होते हुए भी तुम्हारी सरकारों ने L&T जैसी कम्पनियों को खरबो रूपये के ठेके क्यूँ दिए ?
SAIL, IISCO जैसी सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनियाँ होते हुए भी TISCO और जिंदल जैसी कम्पनियों से खरबो रुपयों का स्टील क्यूँ ख़रीदा कांग्रेस सरकार ने ?
TITAN जैसी कम्पनियों के हाथों HMT जैसी सिरमौर कम्पनी का ख़ून क्यूँ किया गया ?
सरकारी कम्पनी MTNL और BSNL के होते हुए 'स्पेक्ट्रम' एयरटेल और वोडाफ़ोन जैसी निजी कम्पनियों को क्यूँ बेचा गया ???
ये मुँहज़ोर राहुल बताए कि SBI और PNB जैसे सुदृढ़ बैंक होते हुए निजी बैंकों को बढ़ावा क्यूँ दिया इसकी पार्टी ने ?
LIC के होते हुए दुनिया भर की निजी बीमा कम्पनियों को देश में लूटने की इजाज़त किसलिए दी थी कांग्रेस ने ?
तुम कांग्रेसी किसानो का ज़रूरत के मुताबिक़ खाद तक तो बना न सके और यूनियन कार्बाइड जैसी कम्पनी को हज़ारो करोड़ की सब्सिडी देते रहे। और बदले में भोपाल के मासूम हजारो लोगों की हत्या करवा दी, वो भी सरकारी संरक्षण में ! उस के आका को खुद के संरक्षण में देश से बाहर तक छोड़ के आये क्यों?
*बता राहुल गांधी कि*?
देश में सैकड़ों सरकारी चीनी मिल होते हुए भी तुम कांग्रेसियों ने निजी चीनी मिल क्यूँ बन जाने दिए ! इतना ही नहीं सरकारी चीनी मिलो को निजी हाथो में बेचकर किसानो को उनके रहमो करम पर छोड़ दिया तुम नीच कांग्रेसियो ने ?
गांधी का चरख़ा चरख़ा चिल्लाते रहे तुम !! और ग़रीब जुलाहो से धंधा छीन कर, धीरू भाई अम्बानी और रेमैंड जैसी कंपनियो को पाल पोसकर सरकारी खादी ग्रामोद्योग को चौपट किया किसने ?
ऐसे हज़ारों कारनामे गिनवा दूँ मैं तुम कांग्रेसियों के।
*अब बताओ राहुल गांधी*..? कितना रुपया खाया था कांग्रेस ने इन सब निजी कम्पनियों से?
और कितना हिस्सा मिला था नेहरु और इंदिरा गांधी को, तुम्हारे पिता राजीव गांधी को, तुम्हें और और तुम्हारी माँ सोनिया गांधी को ?
*क्वात्रोची को भगाने में मदद करी क्यों, क्या स्वार्थ था*? जबाब दो देश को????
सरकार है, देश है सब कुछ करना पड़ता है। ज़रूरी नहीं कि सब काम सरकारी कम्पनी ही करे। निजी कम्पनी भी देश के विकास में भागीदार होती हैं। ज़रूरी तो नहीं कि निजी कम्पनियों से रिश्वत खाकर ही उनको काम दिया जाए।
*लेकिन तुम भ्रष्ट और लुटेरे कांग्रेसी नाजायज लेन देन से ज़्यादा कुछ समझ भी नहीं सकते। क्यूं की ये पेशा है तुम्हारा।*
समझ जाओ राहुल गांधी ज्यादा फुदको और ज्यादा बोलो मत। जनता सब जान चुकी हैं तुम्हारे हजारो चेहरे पहचान चुकी है।
Comments