Press Notes.
To,
To,
Commissioner Of Police Office. Annex Building, DN Road, Crawford Market, Mumbai, Maharashtra 400001
Hon.Akhilesh Singh. (Dcp zone 7)
From,
Shivcharan Prasad Gokul Bind
विषय : मुझे ब्याज के नाम पर 3 लाख रुपये ब्याज लेने वाले के खिलाफ मेरा FIR दर्ज करे।
संदर्भ : मेरे जाती को लेकर मेरा और मेरे परिवार का समाज के सामने अपमान करना।
आरोपी का नाम:
1) मुन्ना शुक्ला
2) सुरज शुक्ला.
2) सुरज शुक्ला.
1) मैंने अपने पिताजी के अंतिम समय इलाज के लिये 5 साल प ह ले मुन्ना शुक्ला से 10 % ब्याज से 50 हजार रुपये लिये थे।उसका ब्याज 3 लाख रुपये अब मे तक भर चुका हूं।लेकीन मुन्ना शुक्ला और उसका बेटा सुरज ने मेरा और मेरे परिवार का जीना आराम कर दिया है।यह लोग जब भी ब्याज के पैसे की तारीख के मुताबिक अगर मे नहीं देता हूं,तो मुन्ना शुक्ला जो की बडी जाती से है। मेरे जाती को लेकर और पैसे को लेकर,मुझ से 5 सालो से मारपीट, गाली गलोज करते - र ह ते है. मेरे छोटी जाती पर अक्षर “ चमार साले” और “नीच जाती के”यह शब्दो का प्रयोग कर के यह दोनो लोग हमेशा बीच सडक पर अपमान करते रहते है। सालो से मुझे और मेरे परिवार को अपमानित किया जा रहा है।
2) 22/11/2018 को मेंने 1) मुन्ना शुक्ला 2) सुरज शुक्ला के बार बार ब्याज के पैसे को लेकर उनके 5 सालो के अत्याचार को मे सहन नहीं कर पा रहा था।इस लिये,मेंने घर से दूर जाकर फिनायल पी कर खुदखुशी करने का तय कर लिया था।लेकीन उस समय एक व्यक्ती ने मुझे पिते समय पकड लिया।जब तक मैने आधा बोटल फिनायल पी लिया था।लेकीन उस व्यक्ती ने मुझे पकड कर मुलुंड अग्रवाल सरकारी दवाखाना ले गया।जहा डॉ.ने मेरी जान बचा ली।
3) 22/11/2018 को मेरा बयान लेने एक हवलदार आया था।उसने मेरे खुदखुशी का कारण पुच्छा।
मेंने 1) मुन्ना शुक्ला 2) सुरज शुक्ला के वजह से यह कदम उठाया यह आरोप उन पर लगाया था।
लेकीन आज 26/11/2018 हो गया है।कोई भी मुलुंड पोलीस अधिकारी ने मुझ से आकार पुच्छा भी नहीं।मेरी शिकायत ली भी नहीं। यह दोनो आरोपी आज भी बडे आराम से आजाद गुम रहे है।
4) वर्ष 2017 को भी मेंने इन दोनो के खिलाफ मुलुंड पोलीस चोकी मे मारपीट की शिकायत की थी।लेकीन उसके खिलाफ मारपीट का केस भी दर्ज करने से मुझे मुलुंड पोलीस अधिकारी ने मना कर दिया। मेरी कानून भी मदत करने मे असमर्थ है।इस बात का मुझे सदमा लगा तब जाकर मेने यह खुदखुशी करने का फैसला कर लिया था।
आप से नम्र निवेदन है,की मेंने इमानदारी से 50 हजार का 3 लाख रुपये ब्याज भर दिया है।लेकीन इन दोनो के अत्याचार से मे और मेरा परिवार आज समाज मे एक कर्जदार की इमेज,अपमानित जिदगी जीने को मजबूर है।इन दोनो के खिलाफ मेरे पास उनके अत्याचार का मेरे पास सबूत है।उन सबूतो का आप के माध्यम से जाचं पडताल कर के उनके खिलाफ IPC Act के मुताबिक लीगल कारवाही कर के मेरा FIR दर्ज किया जाये।
शिकायतकर्ता
Shivcharan.
Encl :
1) मुलुंड अग्रवाल सरकारी दवाखाना का सर्टिफिकेट.
2) मेरे और मुन्ना का फोन कॉल रिकोर्ड.
Comments