चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने कैबिनेट मंत्री के घर को निशाना बनाया !


मध्य प्रदेश में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने कैबिनेट मंत्री के घर को निशाना बना लिया। घटना समनापुर थाना क्षेत्र की है। इस मकान में कैबिनेट मंत्री ओमकार मरकाम ( Omkar Singh Markam) की सास सगनी बाई रहती हैं, जो उनके साथ महामाया मंदिर में दर्शन के लिए गई थी। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने रात में घर पर धावा बोल दिया और कीमती सामान लेकर रफूचक्कर हो गए। दरअसल इस घऱ में रहने वाले किराएदार ने मंत्री ओमकार मरकाम की सास को इस घटना की जानकारी दी।
मंत्री की सास सगनी बाई ने पुलिस को बताया कि हम परिवार सहित मंत्री जी के साथ महामाया दर्शन करने रतनपुर गये थे, लौटते वक्त डिंडौरी में रुकना पड़ा। इसी मौके का फायदा उठाकर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। वहीं परिसर के अंदर रहने वाले किराएदार ने घर का दरवाजा खुला देखा। इसके बाद घटना की सूचना परिजन को दी गई। घर में रखे 12 लाख के जेवरात सहित 10 हजार रुपये नगद चोरी हो गए हैं।
साथ ही अलमारी पेटी तथा सभी बक्सों को तोड़ कर सामान इधर -उधर फेंक दिया गया है,यहां तक की चोरों ने भगवान की मूर्ति को खंडित करते हुए तोड़ डाला है। सगनी बाई ने बताया की अनेक सोने के जेवरात पुरखों के जमाने के थे।

Comments

Popular posts from this blog

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 !!

न्यूड फोटो देकर सुर्खियों मे आई Sherlyn chopra एक बार फिर से चर्चाओं में .