ममता की रैली में नेताओ के भाषण के शब्दों को खंगाला. सारांश यह निकला कि वे प्रधानमंत्री मोदी से बेहद क्षुब्द है. कहा कि मोदी ने लालू प्रसाद यादव को नहीं छोड़ा, अखिलेश यादव को नहीं छोड़ा, मायावती और मुझे भी नहीं छोड़ा, और पूछा कि फिर आप सब को क्यों छोड़ेंगे?
आरोप लगाया कि नौकरियां हैं नहीं, पर आरक्षण दे रहे हैं. नोटबंदी और GST की आलोचना की. संविधान बचाने और सेक्यूलर उसूलों को जिंदा रखने की बात की. विपक्ष से एकजुट होकर मोदी सरकार को सत्ता से बाहर करने की अपील की. रोना रोया कि मोदी सरकार ने किसान, गरीब, मजदूरों और दलितों को परेशान किया है. आरोप लगाया कि CBI की इज्जत को तार-तार कर दिया.
*लेकिन कुछ शब्दों और मुद्दों को सुनने के लिए कान तरस गए.*👇👇👇
● पहला प्रमुख शब्द है - *आतंकवाद.* किसी भी विपक्ष के नेता ने यह रोना नहीं रोया कि भारत में लोग आतंकी हमले में मर रहे है, भारतीय अपने-आप को असुरक्षित समझ रहे है.
● दूसरा मुद्दा *विकास* के बारे में है. किसी भी नेता ने यह दांवा नहीं किया कि मोदी सरकार के समय भारत की विकास दर कमजोर है तथा वे सत्ता में आकर भारत की विकास दर को बढ़ा देंगे.
● तीसरा मुद्दा, *महागठबंधन ने हुंकार ही नहीं भरी के वे भारत के दुश्मनो की नानी याद दिला देंगे.* यह मै समझ सकता हूँ क्योकि राष्ट्र की सुरक्षा अब सुदृढ़ हो गयी है और आतंकी दुश्मन कंगाल.
● चौथा मुद्दा, किसी भी नेता ने यह नहीं कहा कि वे *SC एक्ट* को हटा देंगे. ना ही उन्होंने यह गारंटी दी कि प्राकृतिक संसाधनों पे पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का होगा.
● पांचवां, मेरा दिल कह रहा था कि शायद एक नेता तो हुंकार लगाएगा कि *मंदिर वही बनाएंगे*. शायद भूले-भटके ही बोल देता कि वह सत्ता में आते ही राम मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश लाएंगे. यहाँ तक कि यदुवंशी अखिलेश और तेजप्रताप ने भी मुंह सिल लिए.
● छठवां, किसी ने भी जम्मू-कश्मीर समस्या को नहीं उठाया कि कैसे वह वहां के भोले-भाले, "रूठे" हुए लोगो को कौन सा लॉलीपॉप देकर मनाएंगे या *370* समाप्त कर देंगे.
● सातवां, किसी भी नेता ने यह नहीं कहा कि कैसे वे *भ्रष्टाचार* समाप्त कर देंगे. यह भी वादा नहीं किया कि वे "निर्दोष" लालू प्रसाद यादव को जेल से रिहा कराएँगे. बेचारे जगन्नाथ मिश्रा ही चारे घोटाले में एकमात्र दोषी है और अकेले मिश्रा जी ही जेल में सड़ते रहेंगे.
● आठवां, अगर *GST* खराब है तो सत्ता में आने के बाद उसे हटाने की बात भी नहीं की.
● नौवां, सीबीआई की स्वायतत्ता कैसे बनाएंगे, इस पे भी चुप्पी साध गए? क्या सुप्रीम कोर्ट के *मुख्य न्यायाधीश को सीबीआई निदेशक की नियुक्ति और बर्खास्तगी वाली समिति से हटाकर स्वायतत्ता सुनिश्चित करेंगे?*
● अंत में, भारत के टुकड़े-टुकड़े करने वाले गैंग और नक्सलवादियों से निपटने का भी आश्वासन नहीं दिया. जैसे कि यह समस्या अस्तित्व में ही नहीं है.
मुझे पूर्ण विश्वास था कि इन मुद्दों पे अपनी स्पष्ट राय रखकर विपक्ष मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल कर सकता था.
आरोप लगाया कि नौकरियां हैं नहीं, पर आरक्षण दे रहे हैं. नोटबंदी और GST की आलोचना की. संविधान बचाने और सेक्यूलर उसूलों को जिंदा रखने की बात की. विपक्ष से एकजुट होकर मोदी सरकार को सत्ता से बाहर करने की अपील की. रोना रोया कि मोदी सरकार ने किसान, गरीब, मजदूरों और दलितों को परेशान किया है. आरोप लगाया कि CBI की इज्जत को तार-तार कर दिया.
*लेकिन कुछ शब्दों और मुद्दों को सुनने के लिए कान तरस गए.*👇👇👇
● पहला प्रमुख शब्द है - *आतंकवाद.* किसी भी विपक्ष के नेता ने यह रोना नहीं रोया कि भारत में लोग आतंकी हमले में मर रहे है, भारतीय अपने-आप को असुरक्षित समझ रहे है.
● दूसरा मुद्दा *विकास* के बारे में है. किसी भी नेता ने यह दांवा नहीं किया कि मोदी सरकार के समय भारत की विकास दर कमजोर है तथा वे सत्ता में आकर भारत की विकास दर को बढ़ा देंगे.
● तीसरा मुद्दा, *महागठबंधन ने हुंकार ही नहीं भरी के वे भारत के दुश्मनो की नानी याद दिला देंगे.* यह मै समझ सकता हूँ क्योकि राष्ट्र की सुरक्षा अब सुदृढ़ हो गयी है और आतंकी दुश्मन कंगाल.
● चौथा मुद्दा, किसी भी नेता ने यह नहीं कहा कि वे *SC एक्ट* को हटा देंगे. ना ही उन्होंने यह गारंटी दी कि प्राकृतिक संसाधनों पे पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का होगा.
● पांचवां, मेरा दिल कह रहा था कि शायद एक नेता तो हुंकार लगाएगा कि *मंदिर वही बनाएंगे*. शायद भूले-भटके ही बोल देता कि वह सत्ता में आते ही राम मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश लाएंगे. यहाँ तक कि यदुवंशी अखिलेश और तेजप्रताप ने भी मुंह सिल लिए.
● छठवां, किसी ने भी जम्मू-कश्मीर समस्या को नहीं उठाया कि कैसे वह वहां के भोले-भाले, "रूठे" हुए लोगो को कौन सा लॉलीपॉप देकर मनाएंगे या *370* समाप्त कर देंगे.
● सातवां, किसी भी नेता ने यह नहीं कहा कि कैसे वे *भ्रष्टाचार* समाप्त कर देंगे. यह भी वादा नहीं किया कि वे "निर्दोष" लालू प्रसाद यादव को जेल से रिहा कराएँगे. बेचारे जगन्नाथ मिश्रा ही चारे घोटाले में एकमात्र दोषी है और अकेले मिश्रा जी ही जेल में सड़ते रहेंगे.
● आठवां, अगर *GST* खराब है तो सत्ता में आने के बाद उसे हटाने की बात भी नहीं की.
● नौवां, सीबीआई की स्वायतत्ता कैसे बनाएंगे, इस पे भी चुप्पी साध गए? क्या सुप्रीम कोर्ट के *मुख्य न्यायाधीश को सीबीआई निदेशक की नियुक्ति और बर्खास्तगी वाली समिति से हटाकर स्वायतत्ता सुनिश्चित करेंगे?*
● अंत में, भारत के टुकड़े-टुकड़े करने वाले गैंग और नक्सलवादियों से निपटने का भी आश्वासन नहीं दिया. जैसे कि यह समस्या अस्तित्व में ही नहीं है.
मुझे पूर्ण विश्वास था कि इन मुद्दों पे अपनी स्पष्ट राय रखकर विपक्ष मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल कर सकता था.
Comments