सामान्य प्रशासन विभाग.
From,
Vinod R.Chavan
Sir,
From,
Vinod R.Chavan
Sir,
भारत के संविधान के अनुच्छेद 51 ए के मुताबिक,भारत के हर नागरिक का कर्तव्य है।हमारी मीडिया Mumbai Crime Page News को जनता ने शिकायत और सबूत के आधार पर आप के विभाग को इन्फॉर्मेशन दिया जाता है. इन्फॉर्मेशन और शिकायत आपके विभाग को दिया जाता है।
VMC Developers & Realtors Pvt. Ltd
Shop No. 26, 27, VMC House, Devashree Garden, Commercial Building, R.W Marg, Near Rutu Park, Majiwada, Panchsheel Nagar, Thane West, Thane, Maharashtra 400601 के Director 1)SANTOSH SAWALARAM PARAB.2) SACHIN GOPAL LABDE Director इन दोनो ने वर्ष 2009 से ठाणे जिल्हा के शहापूर मे वहा के तहसीलदार से साठगाठ कर के कुछ एकर जमीन पर कंपाउंड बाधकर उस जमीन को N/A प्लॉट के नाम पर लाखों लोगो को 1078 sq.ft.(1 लाख ) रुपये बेचकर करोडो रुपये जनता से वसूल कर लिया है।वर्ष 2015 को सभी कस्टमर्स को यह बोल कर धोका दे दिया की आप लोगो ने जो जमीन हम से खरेदी की है,वह जमीन “वन-विभाग” मे चली गई है।आप लोगो को जो हमने ऍग्रिमेंट किया है,उसके हिसाब से जिसको पैसा चाहीये वह पैसा वापस ले सकते है।लेकीन आज तक किसीं को भी ऍग्रिमेंट के मुताबिक कस्टमर्स को पैसा वापिस नहीं कर रहा है।हमारे नये बिल्डींग प्लान मे आप लोग अपना यह पैसा लगाओ।इस तरह का कंडिशन रखं कर अपना धोकाधडी का बिजनेस लगातार कर रहा है।राबडी वरिष्ठ पोलीस निरीक्षक
- Sr. PI : Shri. R. M. SOMVANSHI
Mob. : 9689911131 - ACP : Shri. ABHAY SAIGAONKAR
यह दोनो पोलीस अधिकारी इस बिल्डर के साथ साठगाठ कर उसे सालो से कानून के दायरे से बचा रखा है।यह अधिकारी आज तक इस बिल्डर के खिलाफ जनता की शिकायत नहीं लेते है।उलटा शिकायतकर्ता को वर्दी के आड मे धमकाता है। सभी कस्टमर को कहते,की यह कँजुमर कोर्ट का केस है।आप लोग कँजुमर कोर्ट मे जाओ।इन दोनो पोलीस अधिकारी के खिलाफ ठाणे कमिश्नर भी आज तक कोई लीगल कारवाही के शिकायत पत्र के मुताबिक अपने अधिकारी से”अहवाल ऍक्शन रिपोर्ड”मांग नहीं करते है।
आप से नम्र निवेदन है,की आप इस केस मे आप के विभाग से आप के अधिकारी के माध्यम से जाचं पडताल कर के उचित लीगल कारवाही इन बिल्डर और राबोडी पोलीस अधिकारी के पर करे।और आपकी लीगल कारवाही की एक कॉपी शिकायतकर्ता को भी दिया जाये।
Comments