* Press Releases Notes *
To,
Form,
Dilipkumar Bashoo Bhaatia.
Mulund Colony, Mulund (W) 82.
Cell No 7977194366
- विषय : Manba Finance LTD. के मॅनेजमेंट के खिलाफ मेरे साथ धोकाधडी,विश्वासघात,करने के अपराध मे उनके खिलाफ IPC 420, 406 के तहत मेरी FIR दर्ज करे।
- संदर्भ : RBI के गाईडलाईन का violation करना !
- Manba Finance LTD.
306, RUNWAL HEIGHTS, OPP NIRMAL LIFESTYLE, LBS MARG, MULUND WEST, MUMBAI-400080 Phon 022 6234 6666
- Email : info@manbafinance.com
- Complaints Email : customercare@manbafinance.com
- मेने Hero Passion Pro i3S जिसका नंबर - MH03 CF 7880 यह 2 व्हिल्हेर गाडी Manba - Finance LTD. से लोन पर लिया था। जिसका पुरा हप्ता मेंने भर चुका हूं। जब मेरा लास्ट का हप्ता बाकी था,तब मुझे Manba Finance से फ़ोन आया की आपके लोन रिकोर्ड को देखते हुवे,आप को हम “पर्सनल लोन” 50 हजार तक दे सकते है।मुझे उस समय मुझे पैसे की बहुत जरुतत थी।मेंने समय हा कर दिया।मेंने 50 हजार का लोन का अब तक 3 हप्ता भी भर चुका हूं। लेकीन अचानक मेरी तबियात खराब हो गई।तब से मेरा हप्ता पेंटिंग हो गया है । Date 16/02/2019 को Manba Finance के रिकव्हरी डिपार्टमेंट से मेरे घर पर कुछ गुंडे टाईप के लोग आये,और मुझे से जोर जोर से लोन से संबंधित बोलने लगे,मेंने उनको बहुत समजाया की आप इस तरह से गुंडागर्दी से बात नहीं कर सकते।मेने उनसे कहा कि,आप का हप्ता भरने को मे तैयार हूं।लेकीन मे यह हप्ता केंस मे आपके ऑफिस मे 21/02/2019 को आकार भर दूगा।यह रिकव्हरी वाले मुझे से जबरन मेरे गाडी को ले जाने लेंगे। तब मेंने कहा की आप लोगो काजो कोई सिनियर है,उसे मेरी बात करो। तब जाकर कोई सदाम नाम आदमी ने मोबाईल नंबर - 8918851182 पर मेरी बात हूंई। सदाम ने कहा की आप 21/02/2019 को Manba Finance मे आकार आप का पेडिंग हप्ता भर कर अपना 2 व्हिल्हेर गाडी ले जाना। इस तरह यह लोग जबरन मेरे बिना परमिशन के और बिना इंटिमेट के जबरदस्ती से मेरे पास गाडी ले गये। मुझे मजबूरन उनसे गाडी ले जाने के समय रिसीव पावती लेंनी पडी।
- जब मे 21/02/2019 को मेरा पेडिंग हप्ता भरने उनके ऑफिस मुलुंड आया तो उनके अधिकारी ने मुझे साफ शब्दो से कह दि,की आप को को पुरा लोन 59 हजार भरना होगा।वरना आप की गाडी को हम 7 दिन के बाद निलामी कर देगे। और उसके बाद जो भी रक्कम बाकी रह जाता है। वह भी आप से वसूल करेंगे ।R
- BI के गाईडलाईन के दिशानिर्देश के मुताबिक मेरे कस्टमर्स के Right का Violation कर के और मुझे पूर्व सूचना दिये बैगर Manba Finance वाले ने मेरी गाडी ले गये है।
आप से नम्र निवेदन है,की आप मेरे सारे लोन से संबंधित कागद पत्र की जाचं पडताल कर के Manba Finance LTD के मॅनेजमेंट अगर आप के जाचं मे दोषी पाये जाते है,तो उनके खिलाफ मेरी शिकायत IPC 420,406,के तहत मेरी FIR दर्ज करे।
शिकायतकर्ता.
Dilipkumar Bashoo Bhaatia.
Comments