Skip to main content

SBI General Insurance Company Ltd. Against Complaint IPC 420,406 !

Press Releases Notes


Insurance Ombudsman
Office of the Insurance Ombudsman,
3”rd floor,Jeevan Seva Annexure,S.V.Road,
Santacruz (W) Mumbai - 400054.

  • Ref : Complaint Against : SBI General Insurance Co.Ltd (Mumbai)
Branch / Division : Mumbai

  • Policy No : 0000000001347021
  • Mr. Ramesh Bind
Complainer full Address :
Mr. Ramesh Bind.
HTG -90, Khindi pada,Near Ganesh Mandir Bhandup Complex Post Office, Dargah Road Bhandup west, Mumbai 400082.
  • Name of the Insurance company:
SBI General Insurance Company Ltd.
Naraj 101,201, & 301, Junction of Western Express Highway & Andheri - Kurla Road, Andheri East Mumbai 400069

विषय : SBI General Insurance Invesstigator Officer और मेरे ट्रॅक ड्रॉयवर Raj R.Swami के साठगाठ के व ज ह से मेरे हक्क का Insurance Claim की रक्कम को मुझे आज तक नहीं दिया गया है।
संदर्भ : मेरे Claim Amount Rs 12,89,655 रक्कम मुझे दिया जाये।

Sir,

मेंने अपने Tata LPT 1109 Turbo Truck No MH 04 GF- 1067 का Insurance SBI General Insurance कंपनी से पॉलिसी कारवाया था। Policy No : 0000000001347021 Date 30/10/2013 to 29/10/2014 है।
मेरा Truck Date 12/03/2014 मुलुंड कॉलोनी से चोरी हो गया। मेंने इस चोरी की FIR 14/03/2014 को मुलुंड पोलीस चोकी मे कर दि थी। FIR no 161/14 है।
SBI General Insurance Invesstigator Officer ने मेरे ट्रॅक ड्रॉयवर Raj R.Swami को कुछ पैसे की लालच देकर मेरे गैरहजरी मे उसका झुठा बयान लेकर, एक झुठा एक गाडी सेलिग ऍग्रिमेंट बनाकर मेरे हक्क के पॉलिसी को फेल कर के SBI General Insurance कंपनी का फायदा कारवाया गया है। मुझे आज तक यह भी पता नहीं था,की “बिमा लोकपाल” मे शिकायत किया जाता है। मेंने यह पॉलिसी को पास करने के लिये,एक अजेंट को यह काम दिया था। मे आज तक बिमा लोकपाल कार्यलय मे कभी गया भी नहीं।
मुझे यह सारे लोगो ने मिल कर आज तक मेरे साथ धोकाधडी किया है।
मुझे आज 2019 मे पता चला की बिमा लोकपाल कार्यलय मे इस विषय मे इंसाफ मिलता है। यह लीगल मदत Mumbai Crime Page मीडिया टिम ने की है।
आप से नम्र निवेदन करता हूं,की आप के माध्यम से मेरे इस पॉलिसी केस का फिर से एक बार आप के देख रेख जाचं पडताल कर के मेरे हक्क का पॉलिसी रक्कम मुझे SBI General Insurance कंपनी से दिलाये जाये। और इस अपराध मे अब तक जो भी संबंधित अधिकारी सामील है,उनके खिलाफ लाहपरवाही,धोकाधडी,मेरे साथ करने के लिये,उनके खिलाफ IPC 420,406 के त ह त FIR आप के माध्यम से दर्ज किया जाये।
  • Date 2014 से अब तक जो भी मेंने शिकायत आप के कार्यलय मे किया व ह सारे कागत पत्र आप को इस शिकायत पत्र के साथ दिया जा रहा है।

                 शिकायतकर्ता
Mr. Ramesh Bind

Comments

Popular posts from this blog

पहले सेक्स की कहानी, महिलाओं की जुबानी.

क्या मर्द और क्या औरत, सभी की उत्सुकता इस बात को लेकर होती है कि पहली बार सेक्स कैसे हुआ और इसकी अनुभूति कैसी रही। ...हालांकि इस मामले में महिलाओं को लेकर उत्सुकता ज्यादा होती है क्योंकि उनके साथ 'कौमार्य' जैसी विशेषता जुड़ी होती है। दक्षिण एशिया के देशों में तो इसे बहुत अहमियत दी जाती है। इस मामले में पश्चिम के देश बहुत उदार हैं। वहां न सिर्फ पुरुष बल्कि महिलाओं के लिए भी कौमार्य अधिक मायने नहीं रखता।                                                        महिला ने कहा- मैं चाहती थी कि एक बार यह भी करके देख लिया जाए और जब तक मैंने सेक्स नहीं किया था तब तो सब कुछ ठीक था। पहली बार सेक्स करते समय मैं बस इतना ही सोच सकी- 'हे भगवान, कितनी खु‍शकिस्मती की बात है कि मुझे फिर कभी ऐसा नहीं करना पड़ेगा।' उनका यह भी कहना था कि इसमें कोई भी तकलीफ नहीं हुई, लेकिन इसमें कुछ अच्छा भी नहीं था। पहली बार कुछ ठीक नहीं लगा, लेकिन वर्जीनिया की एक महिला का कहना था कि उसने अपना कौमार्य एक ट्रैम्पोलाइन पर खोया। ट्रैम्पोलाइन वह मजबूत और सख्त कैनवास होता है, जिसे ‍स्प्रिंग के सहारे कि

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 !!

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 बिजली के समस्या के लिये आप Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 पर अपनी बिजली से सबंधित शिकायत कर सकते है। या Torrent Power ऑफिस जाकर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। या उनके ईमेल id पर भी शिकायत कर सकते हो। To,                            Ass.Manager Torrent Power Ltd चद्ररगन रेसिटेंसी,नियर कल्पतरु जेवर्ल्स,शॉप नंबर-234, दिवा ईस्ट । consumerforum@torrentpower.com connect.ahd@torrentpower.com

#महाराष्ट्र के मा.मुख्यमंत्री #एकनाथ शिंदे जी,मेरा बेटे #कृष्णा चव्हाण #कर्नाटक से #ठाणे रेलवे पर स्टेशन आते वक़्त लोकल रेल्वे से उसका एक्सीडेंट में मौत होकर 3 साल गुजर जाने पर भी आज तक इस ग़रीब माता पिता को इंसाफ नही मिला हैं !!

#महाराष्ट्र के मा.मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी,मेरा बेटे कृष्णा चव्हाण #कर्नाटक से ठाणे रेलवे स्टेशन पर आते वक़्त लोकल रेल्वे से उसका एक्सीडेंट में मौत होकर 3 साल गुजर जाने पर भी आज तक इस ग़रीब माता पिता को इंसाफ नही मिला हैं !! आज तक किसी भी रेलवे के तरफ़ से कोई अधिकारी मेरे बेटे के ट्रेन एक्सीडेंट लेकर या कोर्ट केस से संबधित कोई भी इनफार्मेशन मुझे नही दी हैं. मेरे बेटे के मौत को लेकर कोई भी रेलवे डिपार्टमेंट से कानूनी लीगल मदत आज तक नही मिली हैं. #कृष्णा पुनिया चव्हाण को इंसाफ दिलाने के लिए जनता इस न्यूज़ पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और साथ हीं कमेट्स बॉक्स में अपनी राय रखे !!