Press Release
To
- Municipal Corporation of Greater Mumbai,
Head Quarter,
Mumbai C.S.T. 400001.
- ADDITIONAL MUNICIPAL COMMISSIONER (CITY)
From,
अभिजित कदम
Cell - 8928106700/ 9322260682
.मेरी शिकायत इसके प्रति है।
- सरूपा इंटरप्राइज”
- कंपनी के मुख्य मालिक संतोष खोपडे
पता : शॉप नंबर 1,श्री विठ्ठल सोसायटी, कामदेव नगर,धारावी मुंबई 400017
Cell 9892936363 / 8424000546
विषय : सरूपा इंटरप्राइज” के कंपनी के मुख्य मालिक संतोष खोपडे ने टेंपो मालक को समय के अनुसार तय रक्कम टेंपो का भाडा नहीं देने के विषय ।- संदर्भ :सरूपा इंटरप्राइज” कंपनी के मुख्य मालक संतोष खोपडे के खिलाफ मेरे शिकायत पत्र के मुताबिक आपके के माध्यम से जाचं पडताल किया जाये।अगर
व ह दोषी पाया जाता है,तो उसकी कंपनी को लीगल तरीके से “बेल्कलिस्ट” किया जाये।
Sir,
मेरा Vhicale No MH04 BU 4755.है। मेरा पेमेंट,Nov 2018 का ट्रक का महिना का भाडा,22 हजार रुपये बाकी है। सरूपा इंटरप्राइज” कंपनी के मुख्य मालिक संतोष खोपडे के पास, लेकीन संतोष हमेशा,यह बोलकर हमेशा टालता है,की अभी तक मेरा बिल T वॉर्ड से अभी तक पास नहीं हुवा। मेरे साथ के और भी लॉग है,उनको भी यही रिजन वह बतातां है।
आप नम्र निवेदन करते है,की आप के माध्यम से संतोष खोपडे के खिलाफ मेरे शिकायत पत्र के मुताबिक लीगल जाचं पडताल कर के मेरे मेहनत और हक्क का पैसा संतोष खोपडे से दिलाया जाये। मेरे शिकायत पत्र के मुताबिक अगर संतोष खोपडे दोषी पाया जाता है,तो उसकी कंपनी को लीगल तरीके से “बेल्कलिस्ट” किया जाये। ताकी भविष्य मे यह किसीं के साथ इस तरह का हारासमेंट ना कर सके।
Comments