ठाणे पोलीस झोन 1 के सभी पोलीस अधिकारी ने FIR मे नगरसेवक शैलेश पाटील का नाम दर्ज करने से अब तक लाहपरवाही दिखाई थी ! पोलीस वाले कुछ पैसे के खातीर,अपनी ड्युटी दाव पर आये दिन रोज लागते ही रहते है।आम जनता को पता ही नहीं रहता की इन लाहपरवाह पोलीस अधिकारी के खिलाफ शिकायत कहा करनी है। शिकायत करने का तरीका भी कुछ ही लोगो को पता होता है। पोलीस वालो के खिलाफ शिकायत कोंन से विभाग मे करना यह भी बडी समस्या आज आम जनता को आये दिन झेलने पढता है।
लेकीन मेरे इस लेख के माध्यम से जनता को कुछ बातो का खुलासा हमारी मीडिया के माध्यम से जनता के सामने रखना चाहता हूं। मेरे घर पर हुवे,हमले के खिलाफ आज 7 महिने से जादा दिन गुजर जाने के बाद भी कुछ उम्मीद की किरण मुझे आज दिखाई दे रही है।इन चारो पोलीस अधिकारी पर हो शकती है,लीगल कारवाही !
1) Dcp zone 1 thane. डी.एस.स्वामी.
2) Acp zone 1 thane. रमेश धुमाल
3) Sr. Pi मुंब्रा चौकी - किशोर पास
4) IO मुंब्रा चौकी - श्रीरसागर
आज से 7 महिना पहले नगरसेवक शैलेश पाटील ने किसी के इशारे पर मेरे घर को खाली करने के इरादे से मेरे ठाणे के घर पर हमला किया था। ठाणे झोन 1- इन सभी पोलीस के अधिकारी ने कानून के आड मे और अपनी पद पर रहते हुवे अपने पद का गलत तरीके मिस युज कर के, आज तक मेरे FIR मे नगरसेवक शैलेश पाटील का नाम दर्ज नहीं किया है। मेरे बार बार सबूत देने के बाद भी यह अधिकारी ने मेरे सबूत को ऑन रिकोर्ड नहीं लिया। ना ही आज तक मेरे शिकायत पत्र का कोई भी लिखित मे कोई ठोस जवाब दिया।
शैलेश पाटील दिवा मे 2 दुसरी बार नगरसेवक के पद पर चुना गया है। नगरसेवक शैलेश पाटील के कार्यकाल मे दिवा मे 70% अनधिकृत बिल्डिंग बनाई गई है। इसका सीदा फायदा नगरसेवक के हिस्से मे जाता है। इस अनधिकृत बिल्डिंग को बनते देखने वाले ठाणे महानगरपालिका के सभी अधिकारी और ठाणे झोन के सभी पोलीस अधिकारी इस अपराध मे कसुरवार है।अनधिकृत बांधकाम को रोकने का ड्युटी इन ही अधिकारी की नैतिक जीमेवारी थी।
मेरे शिकायत पत्र के मुताबिक इन सभी चारो पोलीस अधिकारी पर लीगल कारवाही होने की पुरी सँभावना है।
अगर आप के साथ भी कोई पोलीस अधिकारी ने आपकी शिकायत करने के बाद भी आप के शिकायत पत्र के मुताबिक लीगल कारवाही करने से टाला जा रहा है।
- आप भी इस पते पर अपना शिकायत दर्ज करे।
- मा. अध्यक्ष,
राज्य पोलिस तक्रार प्राधिकरण,
४था मजला,कुपरेज टेलिफोन एक्सचेंज बिल्डिंग,
महर्षि कर्वे रोड,
नरिमन पॉईंट,
मुंबई 400 021
email_mahaspca@gmail.com
022-22820045
Comments