RTO Sr. PI.
Nodal office Mulund
From,
Vinod Chavan
Mumbai Crime Page.
Cell 7977194366
विषय :16 से 17 साल के नाबालिक लडके फिल्मी स्टाईल मे अपनी बाईक को 80 से 90 के स्पीड मे चलाते है।
Sir,
भारत के संविधान के अनुच्छेद 51 ए के अधिकार के - मुताबिक,आप के विभाग को हमारी मीडिया “ Mumbai Crime Page News” यह इन्फॉर्मेशन जनहित मे आप को दे रही है,की 21/06/2019 को एक महिला को एक 2 व्हीलर सवार नाबालिक लडके ने उस महिला का अक्सीटेंट कर के फरार हो गया है। उस महिला की जगह पर ही मौत हो गई है। अमर नगर से लेकर मुलुंड कॉलोनी तक 16 से 17 साल के नाबालिक लडके फिल्मी स्टाईल मे अपनी बाईक को 80 से 90 के स्पीड मे चलाते है।
आये दिन अक्सीटेंट इस लोकेशन पर हो रहा है। यह अक्सीटेंट सुबह के समय और दुपेर 12:30pm के बीच स्कुल और कॉलेज के बच्चे सब से ज्यादा सडक पर मोजूद होते है।
आप के विभाग से कुछ समय के लिये,कारवाही भी हो रही है।लेकीन यह नाबालिक लडके कुछ पेनलटी भर के फिर से वही हरकत करते है। नाबालिक लडके माता-पिता पैसे के बल पर इस अपराधीक घटना मे अपने नाबालिक बच्चे को बचा लेते है।
आप से हमारी मीडिया नम्र निवेदन करते है,की जनता के सुरक्षा को समजकर उन नाबालिक 2 व्हीलर बाइक के मालिक पर लीगल कारवाही करे।और उस लीगल कारवाही एक कॉपी आपके विभाग से हमारी मीडिया के इस Email Id mumbaicrimepage@gmail.com पर भेजने की नम्र विनंती।
शिकायत कर्ता
Vinod Chavan
Comments