आगरा:ताजमहल जल्द ही देश का पहला ऐसा स्मारक बनने वाला है जहां पर स्तनपान कक्ष होगा। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने यहां पर स्तनपान कक्ष बनवाने का फैसला किया है। एएसआई के शीर्ष अधिकारी वसंत कुमार स्वर्णकार ने कहा कि स्मारक में एक मां को अपने बच्चे को दूध पिलाने में काफी दिक्कत होती है। इसलिए कोशिश की जाएगी कि जुलाई तक ताजमहल में स्तनपान कक्ष की शुरुआत कर दी जाए।
* मां को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा कक्ष
वसंत कुमार स्वर्णकार ने अपना अनुभव सुनाया, “एक बार ताजमहल में देखा कि एक महिला अपने बच्चे को दूध पिलाना चाहती थी। उसने पहले इधर-उधर देखा, फिर एक सीढ़ी के नीचे जाकर बैठ गई। उसका पति कवर देने के लिए उसके पास खड़ा हो गया। मैं देख सकता था कि यह उसके लिए कितना मुश्किल था। इसलिए मैंने सोचा कि हमें कुछ करना है।”
रिपोर्ट के मुताबिक स्तनपान कक्ष में पंखे, लाइट, कुर्सियां होंगी। मां के आराम को ध्यान में रखते हुए रूम बनाया जाएगा।
ताजमहल के अलावा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधिकारियों ने फैसला किया है कि आगरा में कुछ और स्मारकों को भी इस तरह से बनाया जाएगा, जिसमें बच्चे को दूध पिलाने की सुविधा हो।
केरल में माताओं के लिए स्तनपान को आसान बनाने के लिए केरल के अधिकारियों ने अलुवा मेट्रो रेल स्टेशन पर फरवरी में एक नर्सिंग पॉड की शुरुआत की। इसका उद्घाटन कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एपीएम मोहम्मद हनीश ने किया।
* मां को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा कक्ष
वसंत कुमार स्वर्णकार ने अपना अनुभव सुनाया, “एक बार ताजमहल में देखा कि एक महिला अपने बच्चे को दूध पिलाना चाहती थी। उसने पहले इधर-उधर देखा, फिर एक सीढ़ी के नीचे जाकर बैठ गई। उसका पति कवर देने के लिए उसके पास खड़ा हो गया। मैं देख सकता था कि यह उसके लिए कितना मुश्किल था। इसलिए मैंने सोचा कि हमें कुछ करना है।”
रिपोर्ट के मुताबिक स्तनपान कक्ष में पंखे, लाइट, कुर्सियां होंगी। मां के आराम को ध्यान में रखते हुए रूम बनाया जाएगा।
ताजमहल के अलावा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधिकारियों ने फैसला किया है कि आगरा में कुछ और स्मारकों को भी इस तरह से बनाया जाएगा, जिसमें बच्चे को दूध पिलाने की सुविधा हो।
केरल में माताओं के लिए स्तनपान को आसान बनाने के लिए केरल के अधिकारियों ने अलुवा मेट्रो रेल स्टेशन पर फरवरी में एक नर्सिंग पॉड की शुरुआत की। इसका उद्घाटन कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एपीएम मोहम्मद हनीश ने किया।
Comments