हारून शेख के KGN फायन्यास का कनेक्शन ! 15,00 करोड का घपला कर के फरार IMA बँक को चलाने वाले मोहम्मद मंसूर खान से कनेक्शन ! सूत्र के हवाले से खबर !
हारून शेख के KGN फायन्यास मुलुंड गोरेगाव लिंक रोड पर बँक का कनेक्शन ! 15,00 करोड का घपला कर के फरार IMA बँक को चलाने वाले मोहम्मद मंसूर खान से कनेक्शन ! सूत्र के हवाले से खबर !
जनता से निवेदन है,की आप ने जो भी पैसे हारून शेख के KGN फायन्यास मे निवेश किया है। वह पैसे जल से जल्द वहा से निकाल ले !
आई मॉनेटरी अडवाइजरी (IMA) के नाम से इस्लामिक बैंक चलाने वाले मोहम्मद मंसूर खान ने लोगों को बड़े रिटर्न का वादा करके निवेश करने का लालच दिया और अब वह देश छोड़कर फरार हो गया है। कुछ दिन पहले ही उसने सरकारी अधिकारियों पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए सूइसाइड करने की बात कही थी। उसने मुस्लिम समुदाय को टारगेट करके लगभग 1,500 करोड़ रुपये इकट्ठे कर लिए थे। सूत्रों के मुताबिक मुख्य आरोपी मंसूर अपने खिलाफ पहली शिकायत दर्ज होने से पहले ही भाग चुका है। बेंगलुरु सिटी पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है।
पहली शिकायत मंसूर के करीबी दोस्त और बिजनस पार्टनर खालिद अहमद ने दर्ज कराई थी। उन्होंने मंसूर पर 4.8 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप लगाया था। इसके 24 घंटे बाद ही मंसूर की एक ऑडियो क्लिप वायरल हो गई जिसमें वह सूइसाइड करने की बात कह रहा था। यह ऑडियो क्लिप सुनकर लोगों ने पुलिस में शिकायत की लेकिन तब तक मंसूर भाग चुका था।
पुलिस के सूत्रों के मुताबिक शाम के 6:45 तक खान का इमिग्रेशन क्लियर हो गया और 8:45 पर उसने दुबई के लिए उड़ान भरी। शनिवार को वह अपनी कार खुद चलाकर एयरपोर्ट पहुंचा। बुधवार को आईएमए के सात डायरेक्टरों को गिरफ्तार कर लिया गया और खान की एसयूवी भी जब्त कर ली गई। पुलिस के मुताबिक खान ने बिजनस क्लास की सीट बुक की थी।
बता दें कि खान की ऑडियो क्लिप आने के बाद लोगों ने आईएमए के ऑफिस पर हमला करने की भी कोशिश की थी लेकिन पुलिस ने स्थिति संभाल ली। 2006 में लॉन्च हुई आईएमए एक इस्लामिक किंग और हलाल निवेश फर्म है, जिसने अपने संचालन को पोंजी स्कीम में बदलने से पहले हर महीने 14 फीसदी से 18 फीसदी तक रिटर्न का वादा किया था।
जनता से निवेदन है,की आप ने जो भी पैसे हारून शेख के KGN फायन्यास मे निवेश किया है। वह पैसे जल से जल्द वहा से निकाल ले !
आई मॉनेटरी अडवाइजरी (IMA) के नाम से इस्लामिक बैंक चलाने वाले मोहम्मद मंसूर खान ने लोगों को बड़े रिटर्न का वादा करके निवेश करने का लालच दिया और अब वह देश छोड़कर फरार हो गया है। कुछ दिन पहले ही उसने सरकारी अधिकारियों पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए सूइसाइड करने की बात कही थी। उसने मुस्लिम समुदाय को टारगेट करके लगभग 1,500 करोड़ रुपये इकट्ठे कर लिए थे। सूत्रों के मुताबिक मुख्य आरोपी मंसूर अपने खिलाफ पहली शिकायत दर्ज होने से पहले ही भाग चुका है। बेंगलुरु सिटी पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है।
पहली शिकायत मंसूर के करीबी दोस्त और बिजनस पार्टनर खालिद अहमद ने दर्ज कराई थी। उन्होंने मंसूर पर 4.8 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप लगाया था। इसके 24 घंटे बाद ही मंसूर की एक ऑडियो क्लिप वायरल हो गई जिसमें वह सूइसाइड करने की बात कह रहा था। यह ऑडियो क्लिप सुनकर लोगों ने पुलिस में शिकायत की लेकिन तब तक मंसूर भाग चुका था।
पुलिस के सूत्रों के मुताबिक शाम के 6:45 तक खान का इमिग्रेशन क्लियर हो गया और 8:45 पर उसने दुबई के लिए उड़ान भरी। शनिवार को वह अपनी कार खुद चलाकर एयरपोर्ट पहुंचा। बुधवार को आईएमए के सात डायरेक्टरों को गिरफ्तार कर लिया गया और खान की एसयूवी भी जब्त कर ली गई। पुलिस के मुताबिक खान ने बिजनस क्लास की सीट बुक की थी।
बता दें कि खान की ऑडियो क्लिप आने के बाद लोगों ने आईएमए के ऑफिस पर हमला करने की भी कोशिश की थी लेकिन पुलिस ने स्थिति संभाल ली। 2006 में लॉन्च हुई आईएमए एक इस्लामिक किंग और हलाल निवेश फर्म है, जिसने अपने संचालन को पोंजी स्कीम में बदलने से पहले हर महीने 14 फीसदी से 18 फीसदी तक रिटर्न का वादा किया था।
Comments
अफवाह अगर होता तो अभी तक। मुझे यह न्युज जनता के लिये,नहीं तैयार करना पडता। इस देश मे डबल पैसा करने का धंधा ही गैरकानुनी है। और व ह लोग मुझे अल्लाह का खोफ़ बता रहे है। जो खुद गैरकानुनी से अपने पैसे को डबल करने के चक्कर मे मुझे गलत शाबीत कर रहे है।अगर ब्याज का पैसे लेना हराम है,तो डबल पैसा बनाना का धर्म का काम है।भारत देश मे मुझे अपनी व्यक्ती अभिव्यक्ती को कलम के माध्यम से जनता तक लाना यह मुझे मेरे देश ने और संविधान ने दिया हुवा अधिकार है। आप को लगता है,की आप सही है,तो आप अपना विचार अपने तक रखे। मुझे मेरा काम करने दे।जब जब मुझे इन्फॉर्मेशन मिली गी तब तक मे जनता को अपने कलम के माध्यम से सावधान करने का काम करूंगा।
VR. Chavan
हमारी मीडिया ने लगातार KGN फायन्यास मुलुंड गोरेगाव के बँक के खिलाफ न्युज कवरेंज के माध्यम से जनता को अवगत करा रहे है,की इस फायन्यास बँक का इस समय का हालत है।हम सभी निवेशक का आभारी है,की आप लोगो ने हमारी मीडिया रिपोर्टिंग पर पुरा भरोशा किया। आप इस फायन्यास बँक के झांशे ने नहीं आ रहे है। हमे लगा तार KGN फायन्यास के निवेशक संपर्क ले रहे है। अगर इस बार वक्त से प ह ले पैसे निवेशक को नहीं मिला तो यह लोग आंदोलन करने के प्लान मे है। हमारी मीडिया का पुरा साथ इन गरीब निवेशक के साथ है।
VR.Chavan