यू ट्यूब से रातों रात वरुण के गाने भी हटाये गए हैं ! 'जो न बोले जय श्री राम, उसको भेजो कब्रिस्तान' गाना गाने वाले सिंगर के खिलाफ लखनऊ में एफआईआर दर्ज कराई गई !
हाल ही चर्चा में आया 'जो न बोले जय श्री राम, उसको भेजो कब्रिस्तान' गाना गाने वाले सिंगर के खिलाफ लखनऊ में एफआईआर दर्ज कराई गई। हजरतगंज कोतवाली में जो न बोले जय श्री राम, उसको भेजो कब्रिस्तान गाना गाने वाले भोजपुरी सिंगर वरुण उपाध्याय उर्फ वरुण बहार के खिलाफ एफआईआर कराई गई। बताया गया कि सचिवालय चौकी प्रभारी की तरफ से जन भावनाओं को भड़काने की धारा में मामला दर्ज कराया गया था। गायक वरुण उपाध्याय गोंडा में मनकापुर मानक पुर के रहने वाले हैं। बताया गया कि पुलिस ने गायक को गुरुवार आधी रात को हिरासत में लिया। साथ ही यू ट्यूब से रातों रात वरुण के गाने भी हटाये गए हैं।
Comments