मुलुंड के ट्राफिक पोलीस Sr. PI Sharad Ovhal,को RIYA SUZUKI शोरूम के वजह से सालो से जनता को ट्राफिक का सामना करना पडता है। Sr. PI को यह क्यू नहीं दिखता है ?

मेट्रो रेल्वे के काम के वजह से भांडुप सोनापूर के 30 साल से भी समय हो चुके,टेम्पो युनिन के टेम्पो वालो की गाडी को सील कर के उनके उपर कोर्ट केस करने वाले मुलुंड के ट्राफिक पोलीस अधिकारी Sharad Ovhal, को SUZUKI शोरूम के वजह से सालो से ट्राफिक हो रही है,उसका उनको आज तक अपने ड्युटी मे क्यू नहीं दीखता है।
RIYA SUZUKI, 85/6 Agra Road, Opposite Chheda Petrol Pump, Mulund West, Mumbai, 400082 इस लोकेशन पर यह बाईक शोरूम है। 5 सालो से भी जादा समय से यह शोरूम वहा पर है। इस शोरूम के 10 मीटर के अंतर मे ट्राफिक सिग्नल भी है।
साथ ही उस सिग्नल के साथ Cctv कॅमेरा भी लगा है। जनता के इन्फॉर्मेशन के मुताबिक Cctv कॅमेरा भी बंद ही रहता है। शोरूम वाले अपनी बाईक शोरूम के बाहेर सडक पर न्यु बाईक लागते है।इस वजह से वहा लगातार ट्राफिक हमेशा लगा रहता है। 
"मुलुंड ट्राफिक विभाग के अधिकारी," Sr. PI आव्हाळ" को इसकी पुरी इन्फॉर्मेशन है। लेकीन पता नहीं की क्या वजह है,की इस बाईक शोरूम पर इतनी बडी मेहरबानी क्यू किया जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 !!

न्यूड फोटो देकर सुर्खियों मे आई Sherlyn chopra एक बार फिर से चर्चाओं में .