नागरिकों ने पोलिस स्टेशन में इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला नव नियुक्त पोलिस निरीक्षक से शिकायत करने पर ,उक्त इंस्पेक्टर ने माँगी माफ़ी !
पालघर:बोईसर में आए दिन लूटपाट,मारपीट कि वारदात बढ़ती जा रही है ।गुंडे माफिया खुलेआम वारदात को दे रहे अंजाम । कुछ दिन पहले यादव नगर में कुछ गुंडो ने महिलाओं के साथ बदसलूकी कि कई लोगों के साथ हाथापाई होने पर महिलाओं ने दर्ज किया केस इन गुंडो को मिल रहा राजनीतिक संरक्षण इन गुंडो का बचाव करते वही बोईसर के पोलिस इस्पेक्टर द्वारा यादव नगर में घर घर जाकर केस वापिस लेने का दबाव डाला गया ।जिसके कारण भारी संख्या में नागरिकों ने पोलिस स्टेशन में इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला नव नियुक्त पोलिस निरीक्षक से शिकायत करने पर ,उक्त इंस्पेक्टर ने माँगी माफ़ी दूसरी तरफ़ अवधनगर से सटे बाबा बादशाह नगर में एक मुस्लिम परिवार पर कुछ गुंडो ने किया हमला जिसमें परिवार कि दो महिला घायल हुई ,उक्त गुंडो पर मामला दर्ज ।
Comments