हमारी मीडिया के संपादक ने आज से 5 महिने पहले मुलुंड रेल्वे स्टेशन वेस्ट के सामने बाटा शोरूम से "Power" का 799/ रुपये का एक सेंटल खरीदा था। उस सेंटल का एक महिने मे ही कलर निकल गया था। जब Bata शोरूम वाले के कस्टमर्स केयर मे इसकी शिकायत की तो हमे उस सेंटल की जगह Power का 899/ रक्कम की दुसरी सेंटल दी। लेकीन यह भी सेंटल का अगले 2 महिने के भीतर उसके नीचे से सोल निकल गया है।
Bata,Power, बाँड के नाम पर प्रॉडक्ट्स खरीद ने जब जनता इस तरह के शॉप मे अक्सर जाते रहते है।
लेकीन जब Bata,Power, बाँड के नाम पर भी अगर जनता को वह हलके दर्जका बाँड दिया जाता है।
मुलुंड बाटा शोरूम के मॅनेजमेंट,इसी तरह का धोका जनता को दिया जा रहा है।
जनता के हक्क के पैसे के साथ एक तरह की लुटपाट है।
यह न्युज कवरेंज जनता के लिये इस लिये, दिखाया जा रह है,की यह बाँड कंपनी के शोरूम वाले कस्टमर्स को हमेशा से बेहकुप समजते आ रहे है।
Comments