"यहां कोई भी आपका सपना पूरा करने के लिए नहीं है। हर कोई अपनी तकदीर और अपनी हकीकत बनाने में लगा है।"
"अगर आप सच देखना चाहते हैं तो ना सहमती में और ना असहमति में राय रखिए।"
"कोई चुनाव मत करिए, जीवन को ऐसे अपनाइए जैसे वो अपनी समग्रता में है।"
"जब प्यार और नफरत दोनों ही ना हो तो हर चीज साफ और स्पष्ट हो जाती है।"
"जीवन ठहराव और गति के बीच का संतुलन है।"
Comments