श्री सत्यगुरु डीलर्स विक्रोली ईस्ट & बजाज फ़ायनयास वालो ने मिलकर किया मेरे साथ धोखाधड़ी ! मेरे डॉक्युमेंट पर दूसरे को दिया लोन ! लोन की रक्कम मेरे अकाउंट से हो रही कट !
विक्रोली ईस्ट : आलम भाई ने 2018 में एक डीप फ़िजर को लोन पर लेने श्री सत्यगुरु डीलर्स विक्रोली ईस्ट में गये थे। सत्यगुरु डीलर्स ने आलम भाई से उनके सारे वास्तव का सबूत डीलर्स को दे दिया। डीलर्स ने आलम भाई का लोन बजाज फ़ायनयास से पास कर देने का वादा किया था। शर्त के मुताबिक आलम भाई ने डीलर्स को 6 हज़ार रुपये एडवांस दे दिया। कुछ दिन के बाद डीलर्स ने कहां की आप का लोन हो नही सका इस तरह का रीजन बता कर सत्यगुरु डीलर्स ने 6 हज़ार रुपये आलम भाई को रिटर्न कर दिये। सारे कागज़ पत्र बजाज फ़ायनयास से लाकर बाद में देता हूं, इस तरह का वादा कर के डीलर्स ने आलम भाई को भरोसे में लिया और कुछ दिन का समय ले लिया। लेकिन जब 5 महीने के बाद आलम भाई ने अपने बैंक में गया तो उसके बैंक स्टेमन में 5 हप्ता के हिसाब से रक्कम लोन की रक्कम,बजाज फ़ायनयास वालो ने काट लिया था।
जब इसकी शिकायत लेकर आलम भाई ने श्री सत्यगुरु डीलर्स के पास गया तो दुकानदार अंजान बन कर बाते करने लगा। जब आलम ने डीलर्स को पुलिस में चलने कि बात कही तो डीलर्स डर गया। उसने अपने जेब से 5 हप्ता का रक्कम कैश में आलम को को दे दी।
लेकिन लोन आज तक बंद नही कराया है। आलम भाई के डॉक्युमेंट पर दूसरे किसी को लोन देने वाले इस श्री सत्यगुरु डीलर्स जैसे धोकाबाज को आज जनता के सामने लाना हमारा यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है।
हम जनता से अपील करते है,की श्री सत्यगुरु डीलर्स जैसे धोकेबाज दुकानदार से आगे से थोड़ा सँभलकर कोई भी डील करें।
आज जो आलम भाई के साथ हुवा,वहीं आप के साथ भी हो सकता है,उसकी खबरदारी जागृत जनता को आज से फैसला लेना है।
Comments