"Foreign Expert" फ़ायन्यास के ख़िलाफ़ 9 साल के बाद 3 शिकायतकर्ता ने हमारी न्यूज़ कवरेज़ को पढ़ कर सामने आये ! करोड़ो रुपये की धोकेधड़ी में कुछ नेताओं का भी नाम सामने आ सकता है !!
"Foreign Expert" (फॉरन एक्सपर्ट) फायन्यास कंपनी ने हजारों जनता से डबल रक्कम देने के लालच दिखा कर, करोड़ो रूपये लेकर आज तक फरार है !
उल्हासनगर ठाणे में "Foreign Expert" (फॉरन एक्सपर्ट) फायन्यास कंपनी के सभी संचालक ने हजारों जनता से डबल रक्कम देने के लालच दिखा कर, करोड़ो रूपये लेकर 2010 से आज तक फरार चल रही है। जनता को डबल रक्कम देने के आड़ में कितने गरीब जनता का हक्क के जमा कुँजी रक्कम को लेकर तो यह लोग आज करोड़पति हो गये है। लेकिन कितने गरीब जनता के लाइफ़ में दुःख और परेशानी देकर फरार हो गये। इन लोगों को क़ानून से 1% भी डर नही है,यह संदेश आज तक हमारे समाज को यह सभी लोग दे रहे है।
हमारी मीडिया ने 2013 में पहली बार इन सभी शातिर धोकेबाज के ख़िलाफ़ एक न्यूज़ कवरेज़ किया था। हमारे रिपोर्ट के मुताबिक यह लोग बेरोजगार युवक और युवती से उनको जॉब देने के नाम पर करोड़ो रूपये लेकर फरार हो गये थे। उस समय भी अगर सही समय पर उल्हासनगर नगर पुलिस चौकी के अधिकारी जनता की भलाई के लिये इन शातिर धोकेबाज को सही समय पर लीगल कार्यवाही करती तो आज यह लोग जेल के अंदर होते।उन गरीब हजारों जनता को इतना बड़ा नुकसान नही उठाना पड़ता। आज तक इन सभी अपराधी को इतने आराम से अपराध करने की हिम्मत भी नही होती। उस समय पुलिस डिपार्टमेंट अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निभाते तो तो आज यह सारे अपराधी जेल की हवा खाते। उल्हासनगर पुलिस डिपार्टमेंट के कुछ अधिकारियों के वज़ह से आज इन अपराधी को उस समय सपोर्ट नहीं मिला होता तो शायद इस तरह से सारे अपराधी इतने आराम से आज तक अपराध जगह जगह पर नही करते।
"Foreign Expert" (फॉरन एक्सपर्ट) फायन्यास कंपनी के संचालक के ख़िलाफ़ हमारी मीडिया के एक न्यूज़ कवरेज़ पढ़कर 3 ऐसे शिकायतकर्ता बड़ी हिम्मत दिखा कर आज हमारे मीडिया पर विश्वास रख कर के सपंर्क में आये है। उन शिकायतकर्ता ने "Foreign Expert" के मैनेजमेंट के ख़िलाफ़ बहुत सारी इन्फॉर्मेशन हमारी मीडिया के साथ इन्फॉर्मेशन साँजा किया है।करोड़ो रुपये की धोकेधड़ी के पीछे बहुत सारे राजनैतिक नेताओ के भी हाथ होने की सभांवना खड़ी हो सकती है। आने वाले दिन को बहुत सारे राजनेता इस गेम में शामिल होने की सभांवना को नजरअंदाज हम नही कर सकते। इन धोकेबाज टीम के खिलाफ,सारी इन्फॉर्मेशन जनता के सामने लाने की पूरी कोशिश हमारी मीडिया करती रहेंगी। लगातार हमारी मीडिया के कवरेज़ को पढ़कर जनता हमें सपंर्क कर रहे है ।
अगर जनता के पास "Foreign Expert" धोकेधड़ी से सबंधित कोई भी शिकायत है,तो वह हमें इस नंबर पर भी संपर्क कर सकते है। हेल्पलाइन नंबर 9702269504.
Comments