"Bhuthnath Travels" / "भूतनाथ ट्रैवेल" के बस ड्राइवर दारू पीकर बस चलाते है ! बस में बैठे पैसिंजर की जान बाल बाल बची !!
"भूतनाथ ट्रैवेल" का नाम अगर बस पर लिखा हो,तो ज़रा सोच समज कर उस बस में बैठना !! वरना यह कवरेज़ जरूर पढ़ना !
यह घटना Date 26/02/2020 की है। रात 10 बजे के दरम्यान "भूतनाथ ट्रैवेल" बस के दोनों ड्राइवर बारी बारी से अपने ड्यूटी पर शराब पीकर बस चला रहे थे।
यह घटना Date 26/02/2020 की है। रात 10 बजे के दरम्यान "भूतनाथ ट्रैवेल" बस के दोनों ड्राइवर बारी बारी से अपने ड्यूटी पर शराब पीकर बस चला रहे थे।
"भूतनाथ ट्रैवेल"बस के दोनों ड्राइवर को राजापुर हाईवे से मुंबई के लिये, डेली बस पैसिंजर को लेकर अप टाउन करना पड़ता है। लेकिन इस तरह के लाहपरवाह बस ट्रावेल्स के मालिक, बिना जांच पड़ताल किये,बैगर अपने बस को चलाने को किसी भी गैर जिम्मेवार ड्रावर को नोकरी पर रख देते है।
"भूतनाथ ट्रैवेल" बस के ड्रावर शराब पीने के वज़ह से अपने नशे मस्त होकर,तेज गति से बस चला रहा था। जब बस कंट्रोल से बाहेर जाने लगी तब पैसिंजर में डर का माहौल हो गया। सभी बस में सवार पैसिंजर ने ड्रावर का तेज़ गति से चलाने का विरोध किया।लेकिन नशे मस्त ड्रावर ने किसी की नही सुनी। आगे जाकर बस के बैटरी बॉक्स में अंदर रखें लोखड़ के समान से में टकराव होने से बैटरी बॉक्स में आग लग गई। पैसिंजर ने ड्रावर को बताने तक पूरे बस में गैस भर गया। उस बस में ज्यादा तर महिला,बच्चे, बूढ़े सदस्य ज्यादा थे। उस बस में भगदड़ मच गई। अगर समय से रहते,सभी लोग बस से नहीं उतर पाते तो उस रात एक बड़ी घटना हो सकती थी। जिस में कुछ लोगो की जान भी गवानी पड़ सकती थी। उस बस में हमारी मीडिया के संपादक और उनकी टीम भी सफ़ऱ कर रहे थे । हमारी मीडिया टीम राजापुर,महाराष्ट्र में एक मैडर केस में कवरेज़ करने राजापुर गये थे। जब हमारी मीडिया टीम ने ड्रावर का मुंह चेक किया उन दोनों ड्रावर के मुंह से शराब पीने से शराब की बास आ रही थी।
हमारी टीम ने उन दोनों ड्रावर को सवाल किया,"आप लोग शराब पीकर गाड़ी चला रहे ? एक ड्रावर ने बड़े रुबाब से बोला," इस लाईन में लगभग सभी ड्रावर शराब पीकर ही गाड़ी चलाते है !! इसमे क्या बड़ी बात हुई। हम लोगों को मत शिकायो" ! हमारी टीम ने कहां की हम अभी पुलिस को बुलाते है ! उन ड्रावर ने कहां," हम सभी ट्रेवल्स के मालिकों का लाखों का हप्ता पुलिस विभाग को जाता है ! हमारा पत्रकार क्या बिगाड़ लेंगे ! पुलिस वाले हमारे जेब मे लेकर हम रोज़ फिरते है !
हमनें उस रात बस के ऑनर को भी फ़ोन किया।लेकिन उन्होंने हमारा फ़ोन नहीं उठाया।
हमारी मीडिया जनता से अपील करती है,की इस तरह के ट्रावेल्स के बस में सवारी ना करें। इनका निषेद्ध करें। जब पैसिंजर ही नही चढ़ेगे,तब उनका असली जगह पता चलेगी।
Comments