Chheda Petrol Pump का झोल !! 105 रुपये में 750 ML,पेट्रोल ही देते है !! 1 Lt पेट्रोल में 250 ML का घपला !! कस्टमर्स ने किया एक्सपोज़ !!
मुलुंड : Chheda Petrol Pump का झोल को एक जांबाज कस्टर्म्स ने एक्सपोज़ किया है। यह घटना 06/02/2020 की है। प्रदीप कुमार ने उस दिन अपने बाईक में पेट्रोल भरने BPCL Petrol Pump Chheda Service Station,LBS Rd, Near Johnson Garden, Sambhaji Nagar, Mulund West, Mumbai, Maharashtra 400080.पर गया था।
प्रदीप कुमार इस पेट्रोल पंप से जब भी पेट्रोल भरने जाता था,तब हमेशा 105 रुपये का ही पेट्रोल अपने बाईक में भरता था। लेकिन उन्हें उस दिन पेट्रोल भरने वाले व्यक्ति पर कुछ शक़ हुवा। प्रदीप ने पेट्रोल पंप पर हीं,अपनी बाईक को रुका कर थोड़ी दूरी पर एक सोड़े का ख़ाली बोतल लेकर उसके बाइक के टाकी से पेट्रोल,उस सोड़े के बोतल में खाली किया। सोड़े कि बोतल 750 ML का था।प्रदीप ने 105 रुपये का ही पेट्रोल खरेदी किया था। जोकि बाइक से 1000 ML से भी ज्यादा पेट्रोल निकलना चाहिये था। लेकिन ऐसा नही हुवा। बाइक से केवल 750 ML से भी कम पेट्रोल निकला। जब पेट्रोल के मालिक से इसकी शिकायत प्रदीप ने की तो वह बातों को टालने लगा। वह अपनी ग़लती को मानने को बिल्कुल तैयार ही नही था। उल्टा पेट्रोल पंप के मालिक ने प्रदीप से रुबाब और गुंडागर्दी से बातें करने लगा। तब जाकर प्रदीप ने 100 नंबर पर कॉल कर के मुलुंड पोलिस को बुला लिया। मुलुंड पोलिस ने प्रदीप की भी बात सुनी और उसे कहा कि, हम लोग आप की शिकायत पर काम करेंगे। लेकिन आज तक कोई भी लीगल कार्यवाही उस पेट्रोल पंप के मालिक पर मुलुंड पोलिस चौकी के अधिकारी ने आज तक नही कि है।
प्रदीप ने हमारी मीडिया को सारे सबूत भी दिये जो पेट्रोल पंप के मैनेजमेंट के ख़िलाफ़ है।
हमारी मीडिया जनता से अपील करते है,की आप जब भी ऐसे पेट्रोल पंप पर जाते हो,तो पेट्रोल भरते वक्त आप अपनी आँखें को सतर्क रखना। इस तरह का धोकाधड़ी आप के साथ भी हो सकता है।
पेट्रोल पंप से सबंधित कोई भी शिकायत जनता की होंगी, तो आप हमारी मीडिया को सपंर्क कर सकते है।
हेल्पलाइन : 7977194366 / 9702269504
Email : mumbaicrimepage@gmail.com
पेट्रोल पंप से सबंधित कोई भी शिकायत जनता की होंगी, तो आप हमारी मीडिया को सपंर्क कर सकते है।
हेल्पलाइन : 7977194366 / 9702269504
Email : mumbaicrimepage@gmail.com
Comments
हमारी मीडिया टीम और शिकायतकर्ता के मदत से हमनें एक पेट्रोल पंप के कालाबाज़ारी के एक न्यूज़ वायरल किया था। अभी तक हजारों जनता ने हमारी मीडिया के कवरेज़ पर बहुत सारी शुभकामनाएं दी है। जनता की भी शिकायत इस पेट्रोल पंप के मालिक के ख़िलाफ़ हमारे पास आ रही है। इस पेट्रोल पंप के मालिक के साथ कुछ सरकारी अधिकारियों की साठगांठ होने की पूरी संभावना दिख रही है। हमारी मीडिया जल्दी ही उस अधिकारी का नाम भी एक्सपोज करने वाले है।
अधिक जानकारी के लिये, हमें सपंर्क करें।
7977194366