20 मार्च से आगे 7-8 दिन यदि आप अपने को और अपने परिवार को कोरोना से बचा ले जांय तो समझिए आधी से ज्यादा जंग हमने जीत लिया !!

20 मार्च से आगे 7-8 दिन यदि आप अपने को और अपने परिवार को कोरोना से बचा ले जांय तो समझिए आधी से ज्यादा जंग हमने जीत लिया। दरअसल 19 ता. से हमारे देश में कोरोना का तीसरा चरण प्रारम्भ होगा जिसे कम्यूनिटी इनफेक्शन कहते हैं। इस समय अन्तराल में कोरोना एक व्यक्ति से दूसरे में तेजी से फैलता है। इस समय यदि अपने परिवार को बचा लें तो जंग जीत सकते हैं।
कोरोना से बचने के लिये !!
१. सुबह दूधकी थैली घर लाये हो तो थैली को तुरंत पानी से धो लें,और साबून से अपना हाथ साफ कर लें ।
२. अखबार बंद कर दे .सब्जी लाने के बाद तुरंत नमक के पानी से धो लें ।
३. पोस्ट से और कुरियर से कुछ ना मंगायें , जरूरी हो तो मंगाये लेकिन वो डाक ट्रे मे लिजीये और १२घँटे बाद खोलें ।
४. ऑन लाईन कुछ दिनों तक ना मंगायें। ओला , उबर या टेक्सी का उपयोग ना करें । बच्चों को बाहर जाने ना दें ।
५. केवल अपने कंम्पयूटर , लेपटॉप का उपयोग करें .दूसरों की सायकल या गाडी उपयोग मत किजीये।
६. घर से बडे बुजुर्गों को बाहर निकलने से बचाएं ।
७. करेंसी की अदला बदली टालिये.ATM मे हाथ दस्ताना पहन के जायें ।
८.घर के कामवाली बाई को हाथ पैर धोने के बाद ही घर में आने दें ।
९.सार्वजनिक स्थानो में जाना कम किजिये । हर एक घँटे में साबुन से हाथ धोना ना भूलें ।
१०. बाहार की बनी हुई खाने की वस्तु घर में ना लायें .
🙏🙏

Comments

Popular posts from this blog

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 !!

न्यूड फोटो देकर सुर्खियों मे आई Sherlyn chopra एक बार फिर से चर्चाओं में .