“समर्पित ट्रस्ट के तत्वावधान में “
आज दिनांक 27 .3.2020 को किन्नर अखाड़ा के नया बैरहना प्रयागराज स्तिथि कार्यालय के बाहर कोरोना वायरस के बंदी के कारण परेशान गरीब जनता की मदद के लिये किन्नर अखाड़ा ने आज गरीब जनता के लिए 5 कुंतल चावल व 5 कुंतल आटा का वितरण किया।इस दौरान 24 एैसे लोग मिले जिनके घरों में कुछ भी राशन नही था। वह लोग आसपास के लोगों पर आश्रित थे और उन घरों का भी राशन समाप्त हो गया था किन्नर अखाड़ा ने इन 24 लोगों की पूरी बंदी तक बंदी तक भोजन करवाने की व्यवस्था की है इस दौरान इस कार्यक्रम में समर्पित ट्रस्ट ने प्रमुख भूमिका निभाई समर्पित ट्रस्ट के अध्यक्ष नाज़िम अंसारी व समाज सेवक दिवाकर सिंह व बरजेश पटेल व बच्चा गुप्ता ने प्रमुख रूप से इस कार्यक्रम योगदान दिया,वहीं किन्नर समाज से अंजलीगुरू ,शिवानी , शोभा , रानी व रूपा गुरू व राजकुमारी गुरू प्रमुख थी ।इस दौरान शासन के दिशा निर्देशों विशेष तौर पर सामाजिक दूरी बनी रहने का ध्यान रखा गया ।
आज दिनांक 27 .3.2020 को किन्नर अखाड़ा के नया बैरहना प्रयागराज स्तिथि कार्यालय के बाहर कोरोना वायरस के बंदी के कारण परेशान गरीब जनता की मदद के लिये किन्नर अखाड़ा ने आज गरीब जनता के लिए 5 कुंतल चावल व 5 कुंतल आटा का वितरण किया।इस दौरान 24 एैसे लोग मिले जिनके घरों में कुछ भी राशन नही था। वह लोग आसपास के लोगों पर आश्रित थे और उन घरों का भी राशन समाप्त हो गया था किन्नर अखाड़ा ने इन 24 लोगों की पूरी बंदी तक बंदी तक भोजन करवाने की व्यवस्था की है इस दौरान इस कार्यक्रम में समर्पित ट्रस्ट ने प्रमुख भूमिका निभाई समर्पित ट्रस्ट के अध्यक्ष नाज़िम अंसारी व समाज सेवक दिवाकर सिंह व बरजेश पटेल व बच्चा गुप्ता ने प्रमुख रूप से इस कार्यक्रम योगदान दिया,वहीं किन्नर समाज से अंजलीगुरू ,शिवानी , शोभा , रानी व रूपा गुरू व राजकुमारी गुरू प्रमुख थी ।इस दौरान शासन के दिशा निर्देशों विशेष तौर पर सामाजिक दूरी बनी रहने का ध्यान रखा गया ।
Comments