IPS अजय पाल शर्मा के खिलाफ एक महिला ने किया केस दर्ज !! धारा 409, 201 और 120 बी के तहत केस दर्ज किया !!

महिला ने आरोप लगाया है कि उस पर अजय पाल शर्मा के इशारे पर ठगी का केस दर्ज हुआ है. उससे सबूत छीन लिए गए, साथ ही जेल भी भेज दिया गया. महिला ने आरोप लगाए हैं कि कई अन्य मुकदमे भी दर्ज किए गए
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हजरतगंज पुलिस ने आईपीएस अजयपाल शर्मा के खिलाफ गबन, आपराधिक साजिश और साक्ष्य मिटाने की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है. उनके खिलाफ दीप्ति शर्मा नाम की महिला ने केस दर्ज कराया है, जो खुद को अजय पाल शर्मा की पत्नी बता रही हैं.
अजय पाल शर्मा पर भारतीय दंड संहिता की धारा 409, 201 और 120 बी के तहत केस दर्ज किया गया है. उनके खिलाफ दीप्ति शर्मा नाम की महिला ने केस दर्ज कराया है. महिला ने खुद को अजय पाल शर्मा की पत्नी बताया है. महिला का दावा है कि उसने 2016 में अजय पाल शर्मा के साथ शादी रचाई थी. इस शादी की रजिस्ट्रेशन गाजियाबाद में हुई थी. उस वक्त अजय पाल शर्मा एसपी सिटी गाजियाबाद के पद पर तैनात थे.

Comments

Popular posts from this blog

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 !!

न्यूड फोटो देकर सुर्खियों मे आई Sherlyn chopra एक बार फिर से चर्चाओं में .