KALYAN POLICE ZONE- 3 के अंतर्गत लाखों रुपये का अनधिकृत तरीके से चल रहा है,जुआ घर !! लाखों का हप्ता जाता डिपार्टमेंट को !! ऐसा जुआ मालिक का दावा !
!! इस जगह पर जुआ खेला जाता है !!
Kalyan : ZONE-3,KALYAN के अंतर्गत आने वाले शिवाजी चौक के पुलिस चौकी के हद में चल रहा है,बड़े आराम से जुआ घर। वहां के सभी आम जनता को पता है,की पुलिस अधिकारियों के आँख के सामने यह जुआ घर मे करोड़ो का खेल चल रहा है। हमारी मीडिया को एक इन्फॉर्मर ने अपना नाम को गुप्त रखने के शर्त पर इस जुआ घर का भाड़ा फोड़ किया है। इन्फॉर्मर ने हमारी मीडिया को बताया कि इस जुआ घर का मालिक सुरेश नाईक है। जिसका पुलिस विभाग को महीने का लाखों रुपये का हप्ता जाता है,ऐसा वह अपने वहाँ आये हुवे जुआ खेलने वालों को बड़े रुबाब में बताता है। इस वज़ह से वहां जुआरियों सब से ज्यादा आकर जुआ खेलते है। क़ानून का डर वहां जुआ खेलने वालों का इस वज़ह से पूरा ख़तम हो जाता है। इस वज़ह से वहां हर रोज़ लाखों रुपये का जुआ खेला जाता है। जब कानून का डर नहीं तो फिर उस जुआ घर के मालिक और जुआरियों का कौन क्या बिगाड़ सकता है।
Comments