जब महामारी फैलती है ! महामारी से ज़्यादा उसकी अफ़वाह से मरते है ! वल्ड रिपोर्ट ! Osho !
पूरे वल्ड में जहाँ कोरोना ने मौत का ताँडव मचा रखा है। अभी तक हजारों लोगों की जान चली गई है। इस महामारी पर अब तक किसी भी देश ने कोई सटीक मेडिसिन बनाने में कोई ख़ास सफ़लता नही हासिल कर पाई है। सभी देश को इंतेजार इस महामारी पर विजय होने की। इस वीडियो में जो ओशो ने कुछ बातें की है,महामारी पर शायद वह हम जनता के कुछ काम आ जाये। यही प्रयास हम सब का है।
Comments