Shrinagar Police Station Thane के अंतर्गत चल रहा करोड़ो रुपये का जुआ ! बासमती चावल खरेदी के आड़ में हररोज़ खेला जा रहा लाखों का सट्टा !! इन्फॉर्मर !!
!! इन्फॉर्मर !!
ठाणे : श्री नगर पुलिस बिट क्रमांक 1 के अंतर्गत चल रहा करोड़ो रुपये का जुआ ! बासमती चावल खरेदी के नाम पर हररोज़ खेला जा रहा लाखों सट्टा !!
श्री नगर ठाणे पुलिस ज़ोन 5 के अंतर्गत खेला जा रहा है,करोड़ो सट्टा ! जुआ खेलने का तरीका भी बड़ा अजूबा है।
इस जुआ क्लब में सट्टा के नाम पर बासमती चावल की खरेदी का GST सहित बिल बना कर करोड़ो रुपये का जुआ खेला जा रहा है। महाराष्ट्र सरकार का करोड़ो रूपये का रिवेन्यू का घाटा भी किया जा रहा है।
श्री नगर ठाणे पुलिस ज़ोन 5 के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी - SHRI. V. A. SHINDE के नज़र के सामने इतना बड़ा जुआ क्लब चल रहा है। यह सारे पुलिस अधिकारी,आँख बंद किये बैठे है,मानो उनको ऐसा लग रहा है,की यह अपराध ही नही है। हमारी मीडिया को एक इन्फॉर्मर ने इस जुआ क्लब का सारा खेल का भाड़ा फोड़ किया है। उस इन्फॉर्मर ने हमारी मीडिया को बहुत सारी इन्फॉर्मेशन और सबूत भी दिया है। इस क्लब का मालिक विपुल कांबले इस तरह से इस क्लब में करोड़ो रूपये का महीने में अनधिकृत तरीके से जुआ खिलाता है। बासमती चावल खरेदी का डुप्लीकेट GST सहित बिल के आड़ में यहां करोड़ो का जुआ बड़े आराम से खेला जा रहा है।इस जुआ घर को चलाने वाला मास्टरमाइंड विफूल कांबले है। इन लोगों का मुंबई में भी इनका बड़ा नेटवर्क है।इन लोगों की एक बडी लॉबी है। जो इस तरह का जुआ घर बना कर जगह जगह पर इस तरह के गेम को ख़िलाया जा रहा है,इस तरह की लॉबी के माध्य्म से। ऐसा हमारी मीडिया टीम को उस इन्फॉर्मर ने ख़बर हमें दी है।
Comments