कोरोना से पहले 10 किलो का आटा 300 रुपये में था, आज वही आटा 375 रुपये में है ! रामदेव ने पतंजलि की तरफ से 25 करोड़ रुपये दान करने का ऐलान किया !
बाबा रामदेव एक अच्छे बिजनेसमैन हैं, उन्होंने पतंजलि कंपनी को जमीन से आसमान में पहुंचा दिया है, अब यह कंपनी काफी मुनाफे में चल रही है.
कोरोना महामारी के बाद लोगों ने बाबा रामदेव से PM केयर फण्ड में सहयोग राशि देने की अपील की, काफी दबाव और ट्विटर पर जबरदस्त ट्रेंड चलाये जाने के बाद बाबा रामदेव ने पतंजलि की तरफ से 25 करोड़ रुपये दान करने का ऐलान किया।
बाबा रामदेव ने मौके की नजाकत को देखते हुए आटे का दाम 75 रुपये बढ़ा दिया है, कोरोना से पहले 10 किलो का आटा 300 रुपये में था, आज वही आटा 375 रुपये में है. जनता की मजबूरी है, सस्ता मिले या मंहगा, पेट तो सबको भरना है इसलिए लोग 300 रुपये वाला आटा 375 रुपये में खरीद रहे हैं.
बाबा रामदेव कुछ ही दिनों में 25 करोड़ रुपये की भरपाई कर देंगे क्योंकि इस वक्त लोग आटा, चावल और दाल पर ही निर्भर हैं. कुछ लोग दो तीन महीनें के लिए राशन खरीदकर इकठ्ठा कर रहे हैं क्योंकि लोगों को आशंका है कि लॉक डाउन आगे भी बढ़ सकता है.
Comments