हमारी मीडिया कवरेज़, देखकर मदत का हाथ बढ़ाया ! आज से कुछ दिन पहले हमारी मीडिया में एक अपंग व्यक्ति के मदत के लिये,जनता से मीडिया में अपील किया था !!
मुलुंड के कुछ संघटना और हमारी मीडिया मिलकर उन लोगों तक राशन और भोजन का वितरण, डोर टू डोर 24 मार्च से आज तक कर रही है।
कोरोना के महामारी में जहां पूरा देश लॉक डाउन हुआ है। इस आपात काल मे हर कोई अपने तरीके से लॉक डाउन में फंसे हर एक इंसान को भोजन की मदत कर रहे है। सरकार भी अपनी तरीके से जनता को मदत कर रही है।
आज मुलुंड के कुछ सामाजिक संघटना ने भी मानव धर्म का बहुत बड़ा योगदान कर रहे है।
मुलुंड के अमर नगर में रहने वाले कमलेश,गोपी और उनके सहयोगी मिलकर गरीब जनता को राशन वितरण किया है।
Comments