महोदय कृपया इस अद्भुत कार्य को आप अपनी दैनिक पत्र में जरूर छापे।
*विश्व हिन्दू परिषद- बजरंग दल मुलुंड जिला के कार्यकर्ताओं द्वारा बचाई गयी कैद पछी(🦜तोते) की जान।*
पिछले बुधवार 01 अप्रैल 2020 को न्यू विश्वशांति नगर/सोसाइटी, खिंडीपाड़ा, नियर राजाराम सेठ विद्यालय, भांडुप पश्चिम, मुम्बई 400078 में कुटुंब सह रहने वाले श्री गायकवाड़ जी का आकस्मिक निधन हुआ है, उनकी मुत्यु का कारण कोरोना वाइरस बताया गया है। जिससे उनके सारे कुटुंब सदस्यो को जांच के लिए स्थानिक प्रशासन ने नियंत्रण कक्ष में भेजा गया है। व उनके घर से साथ साथ पूरे परिसर को प्रशासन द्वारा सील किया गया व सभी के लिये प्रवेश निषिद्ध किया है। चुकी आस पास के लोगो की जानकारी के अनुसार जानकारी मिल कि उनके घर पर *एक हरे रंग का 🦜तोता* पिंजरे में भूखे प्यासे रूप में पिछले 4 दिनों से कैद था। जब यह जानकारी विहिप-बजरंग दल के स्थानिक अधिकारी श्री नीलेश दुबेजी को मिली तो उन्होंने तुरंत अपने जिला मंत्री श्री हरीश द्विवेदी जी से यह जानकारी साझा की। उसके बाद तुरंत हरीशजी ने मुंबई के वनविभाग अधिकारी- चीफ वाइल्डलाइफ वार्डेन श्री सुनिश कुंजू जी से बात कर तुरंत सहायता और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 अंतर्गत त्वरित कार्यवाही की मांग की।
श्री सुजिश कंज्यू जी तुरंत सभी सरकारी यंत्रणाओं से ताल-मेल स्थापित आज दोपहर लगभग 2.30बजे उस छोटे से जीव/पछी (तोते) को सुरक्षित रूप में बंद कमरे से बाहर निकलकर परल स्थित वन्यजीव अस्पताल में जांच व देखभाल के लिए भेज दिया गया है।
स्थानिक सोसाइटी के लोगो ने इस अद्भुत व साहसी कार्य के लिये विहिप-बजरंग दल मुलुंड जिला के कार्यकर्ताओं, वनविभाग अधिकारी,पोलिस प्रशासन व बी.एम.सी के अधिकारियों का सहृदय आभार व्यक्त किया है।
प्रमाण के रूप में वीडियो व फ़ोटो आपको भेज रहा हु।
आपका,
श्री हरीश द्विवेदी,
जिला मंत्री, विश्व हिन्दू परिषद,
मुलुंड, कोंकण प्रान्त
मो.9699995747
ईमेल : hd14486@gmail.com
Comments