क्या कहता है,IPC एक्ट ! एक विदेशी है,उसने एक दूसरे विदेशी जलयान में जो खुले समुद्र में था,छुरा घोंप दिया ! विदेशी पर भारतीय दण्ड संहिता लागू नहीं होगी !
A’ एक विदेशी है, उसने एक दूसरे विदेशी ‘B’ को एक विदेशी जलयान में जो खुले समुद्र में था, छुरा घोंप दिया । ‘A’ और ‘B’ को उपचार के लिए मुम्बई लाया गया जहाँ ‘B’ की मृत्यु हो गई। ‘A’ भी मुम्बई में उपलब्ध है।
‘A’ के विचारण में भारतीय दण्ड संहिता के लागू होने के बारे में निम्नलिखित में से कौन सी प्रस्थापना सही है ?
(अ) मृतक और अभियुक्त दोनों विदेश के हैं और अपराध भी खुले समुद्र में घटा है अतएव ‘A’ को भारतीय दण्ड संहिता लागू नहीं होगी और इसलिए ‘A’ का भारत में अभियोजन नहीं किया जा सकता
(ब) भा.द.सं. विदेशियों को बिल्कुल नहीं लागू होती अतएव ‘A’ का भारत में विचारण नहीं हो सकता
(स) अपराध भारत के राज्यक्षेत्र में पूरा हुआ और अभियुक्त ‘A’ भारत में उपलब्ध है अतएव भारतीय दण्ड संहिता लागू होगी और ‘A’ का मुम्बई में विचारण किया जाना चाहिए
(द) भारतीय दण्ड संहिता भारतीय और विदेशी दोनों को लागू होती है अतएव ‘A’ का भारत में विचारण होना चाहिए
Comments