Skip to main content

नगर सेवक के गुंडो ने अनधिकृत ज़मीन पर कब्ज़ा कर के,विरोध करने वाली महिला पर जानलेवा हमला ! पुलिस ने किया केवल NC दर्ज !!

कल्याण : कोंनगाव पुलिस विभाग के अंतर्गत आने वाले यह घटना है।पीड़ित महिला आरिफा नामक एक पढ़ी लिखी महिला है। उसने अनधिकृत ज़मीन पर कब्ज़ा करने वाले 3 लोगो का विरोध करने पर उसके ख़िलाफ़ ज़बरन उसके घर मे घुस कर उसके साथ मारपीट किया है। 24 मई 2020 को सलमान मुजावर,सम्मद,फरदीन,के ख़िलाफ़ इस महिला ने शिकायत दर्ज कराई है। लेकिन कल्याण पुलिस चौकी के अधिकारी ने इन गुंडों के ख़िलाफ़ केवल NC ही दर्ज किया है।
यह गुंडे नगर सेवक के गुंडे है,ऐसा आरोप पीड़ित महिला आरिफा ने किया है। हमारी मीडिया को अपने एक इंटरव्यू में इस महिला ने ख़ुलासा किया कि जब वह कल्याण कोंनगाव पुलिस चौकी में उनके ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज करने गई थी,तब वार्ड क्रमांक 4 के माजी नगर सेवक उन आरोपी को बचाने वहां पहुँच गये,ऐसा आरोप पीड़ित महिला ने लगाया है। महिला का एक और बड़ा आरोप पुलिस अधिकारियों पर भी है। महिला के अनुसार उस रात महिला का मेडिकल करवाने,कोई भी अधिकारी उसके साथ नहीं गया था।

Comments

जनता,
आज इस महिला ने जांबाजी दिखा कर अनधिकृत बांधकाम करने वाले गुंडे के ख़िलाफ़ हमारी मीडिया का सपोर्ट लेकर उनके ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई है। स्थानिक जनता ने हमारी मीडिया कवरेज़ देख कर इस महिला को पूरी स्पोर्ट किया है।
अगर जनता भी इन गुंडे के ख़िलाफ़ कोई भी शिकायत है,तो आप हमारी मीडिया को सपंर्क करें।
हेल्पलाइन नंबर 9702269504
Unknown said…
Mai mumbai crimepage ki bahut bahut shokarghozar ho k inhi nea mara sath diya warna mai bahut tout choki the Vinod sir marai pass aap ka shokreya ada kar nea k liye alfaz nahe hai bass itna he kahonge k aap or aap ka news jo borai sai lad raha hai aap logo ko Allah borai logo ki nazar or niyat sai bachai thanks so so much mumbaicrimepage

Popular posts from this blog

पहले सेक्स की कहानी, महिलाओं की जुबानी.

क्या मर्द और क्या औरत, सभी की उत्सुकता इस बात को लेकर होती है कि पहली बार सेक्स कैसे हुआ और इसकी अनुभूति कैसी रही। ...हालांकि इस मामले में महिलाओं को लेकर उत्सुकता ज्यादा होती है क्योंकि उनके साथ 'कौमार्य' जैसी विशेषता जुड़ी होती है। दक्षिण एशिया के देशों में तो इसे बहुत अहमियत दी जाती है। इस मामले में पश्चिम के देश बहुत उदार हैं। वहां न सिर्फ पुरुष बल्कि महिलाओं के लिए भी कौमार्य अधिक मायने नहीं रखता।                                                        महिला ने कहा- मैं चाहती थी कि एक बार यह भी करके देख लिया जाए और जब तक मैंने सेक्स नहीं किया था तब तो सब कुछ ठीक था। पहली बार सेक्स करते समय मैं बस इतना ही सोच सकी- 'हे भगवान, कितनी खु‍शकिस्मती की बात है कि मुझे फिर कभी ऐसा नहीं करना पड़ेगा।' उनका यह भी कहना था कि इसमें कोई भी तकलीफ नहीं हुई, लेकिन इसमें कुछ अच्छा भी नहीं था। पहली बार कुछ ठीक नहीं लगा, लेकिन वर्जीनिया की एक महिला का कहना था कि उसने अपना कौमार्य एक ट्रैम्पोलाइन पर खोया। ट्रैम्पोलाइन वह मजबूत और सख्त कैनवास होता है, जिसे ‍स्प्रिंग के सहारे कि

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 !!

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 बिजली के समस्या के लिये आप Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 पर अपनी बिजली से सबंधित शिकायत कर सकते है। या Torrent Power ऑफिस जाकर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। या उनके ईमेल id पर भी शिकायत कर सकते हो। To,                            Ass.Manager Torrent Power Ltd चद्ररगन रेसिटेंसी,नियर कल्पतरु जेवर्ल्स,शॉप नंबर-234, दिवा ईस्ट । consumerforum@torrentpower.com connect.ahd@torrentpower.com

#महाराष्ट्र के मा.मुख्यमंत्री #एकनाथ शिंदे जी,मेरा बेटे #कृष्णा चव्हाण #कर्नाटक से #ठाणे रेलवे पर स्टेशन आते वक़्त लोकल रेल्वे से उसका एक्सीडेंट में मौत होकर 3 साल गुजर जाने पर भी आज तक इस ग़रीब माता पिता को इंसाफ नही मिला हैं !!

#महाराष्ट्र के मा.मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी,मेरा बेटे कृष्णा चव्हाण #कर्नाटक से ठाणे रेलवे स्टेशन पर आते वक़्त लोकल रेल्वे से उसका एक्सीडेंट में मौत होकर 3 साल गुजर जाने पर भी आज तक इस ग़रीब माता पिता को इंसाफ नही मिला हैं !! आज तक किसी भी रेलवे के तरफ़ से कोई अधिकारी मेरे बेटे के ट्रेन एक्सीडेंट लेकर या कोर्ट केस से संबधित कोई भी इनफार्मेशन मुझे नही दी हैं. मेरे बेटे के मौत को लेकर कोई भी रेलवे डिपार्टमेंट से कानूनी लीगल मदत आज तक नही मिली हैं. #कृष्णा पुनिया चव्हाण को इंसाफ दिलाने के लिए जनता इस न्यूज़ पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और साथ हीं कमेट्स बॉक्स में अपनी राय रखे !!