बैंक से पैसे बाद में मिलेंगे ! जनता को करोना की बीमारी भीड़ के वज़ह से पहले मिल जाएंगी !! मुलुंड पुलिस के एक भी अधिकारी बैंक के सामने तैनात नही !!
PMC बैंक की ग़लत नीति और लाहपरवाहि के वज़ह से एक दिन में बैंक धारक को 1लाख रुपये निकालने के एक दिन मे 30 टोकन दिया जा रहा है। यह टोकन दुपहर 2 बजे दिया जाता है। लेकिन यह टोकन लेने जनता सुबह से हजारों के सँख्या में बैंक के बाहेर इकट्ठा हो रहे है।
जहाँ मुंबई में करोना काल में जनता की जान को,ख़तरे में डाला जा रहा है।
सब से बड़ी हैरान करने वाले बात है,की मुलुंड पुलिस के एक भी पुलिस अधिकारी बैंक के सामने तैनात नही थे। भीड़ को सोशल डिस्टेसीन का नियम को मेंटेन करने की पुलिस भी ड्यूटी बनती है।
बैंक मैनजेमेंट के ख़िलाफ़ और मुलुंड पुलिस अधिकारी के लाहपरवाहि के ख़िलाफ़ हमारी मीडिया लीगल एक्शन लेकर ही दम लेंगी।
बैंक से पैसे बाद में मिलेंगे ! जनता को करोना की बीमारी भीड़ के वज़ह से पहले मिल जाएंगी !! मुलुंड पुलिस के एक भी अधिकारी बैंक के सामने तैनात नही !!
Comments