48 घटों में जागा वॉटर डिपार्टमेंट ! हमारी ख़बर का हुआ असर ! 8 जुलाई 20 को हमने वॉटर डिपार्टमेंट के लाहपरवाहि के खिलाफ एक ख़बर चलाई थी !!

48 घटों में जागा वॉटर डिपार्टमेंट! हमारी ख़बर का हुआ असर ! 8 जुलाई 20 को हमने वॉटर डिपार्टमेंट के लाहपरवाहि के खिलाफ एक ख़बर चलाई थी !!
हमारी ख़बर को पढ़कर T वार्ड के Asst Commissioner Shri Kishor Gandhi और AE (Water Works) Shri Dilip Rane अधिकारी ने तुरंत मनोहर भोईर नाम के अधिकारी को वहां भेजकर जहाँ लिकेज पाइप को सील लगा दिया। लिकेज पाइप को सील करवाया कर हजारों लीटर पानी नुक़सान होने से हमारी मीडिया ने बचा लिया।
मुंबई : वॉटर डिपार्टमेंट और "वॉटर कनेक्शन माफ़िया" के वज़ह से लाखों लिटर पानी का नुक़सान किया जा रहा है यह ख़बर हमारी मीडिया ने चलाई थी ।
वॉटर डिपार्टमेंट के लाहपरवाहि के वज़ह से लॉक डाउन के 90 दिन से भी ज्यादा समय से लाखों लीटर पानी का नुक़सान किया जा रहा था।
मुलुंड T वार्ड के अंतर्गत आने वाले अमर नगर, परदेशी गल्ली में चोरी के पानी के लाइन से लाखों लीटर पानी का नुकसान 90 दिन से भी ज्यादा समय से हो रहा था।
"सेव वॉटर" का नारा देने वाली मुंबई महानगरपालिका,ख़ुद अपने नियम का पालन नहीं कर रही थी। इस के पहले भी हमारी मीडिया ने इसी पाइप लाइन के लिकेज की शिकायत भी कर चूंकि थी।

Comments

Unknown said…
Finally...... Good Morning Officers

Popular posts from this blog

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 !!

न्यूड फोटो देकर सुर्खियों मे आई Sherlyn chopra एक बार फिर से चर्चाओं में .