हमारी मीडिया को कोरोना के महामारी में ग़रीब जनता के सेवा कार्य के लिये,"करन फाउंडेशन"पुणे,संस्था ने "करोना योद्धा" से सम्मानित किया !!
मुंबई : हमारी मीडिया ने कोरोना के महामारी में 90 दिन से भी ज्यादा समय से जनता की सेवा की है।
हमारी मीडिया ने जरूरतमंद ग़रीब जनता को खाने के पैकेज भी बाटे है। जरूत पड़ने पर बहुत से ग़रीब जनता को राशन भी बाटे।
हमारी मीडिया को इस नेक काम मे अरुणा मैडम,निशा, हँसमुख, राजेश कदम,संदीप शिंग,हरिनारायण जी,संजय सिंग,हरीभाई इन सब का भरपूर सहयोग भी मिला।
इन सभी "करोना योद्धा" के वज़ह से हम जनता की इस करोना महामारी के मुसीबत के घड़ी में कुछ मदत भी कर पाये।
इन सब के वज़ह से यह कार्य हम सभी लोग का कार्य सफ़ल कर पाये है। यह हम सभी की बहुत बड़ी उपलब्धी का और इतिहासिक भरा पल भी रहा है।
आज "करन फाउंडेशन" पुणे,संस्था ने मुझे और मेरी टीम के समाज सेवा कार्य के लिये मुझे जो "कोरोना योद्धा" का सम्मान दिया गया है। में और मेरी टीम मेंबर्स "करन फाउंडेशन" पुणे संस्था का दिल से आभार व्यक्त करते है।
आज यह फाउंडेशन पूना में रहते हुवे भी हमारी मीडिया के काम को सोशल मीडिया पर देख रहे थे। हमारे कार्य से सबंधित सारे वीडियो यह संस्था लगातार देख रहे थे।
हमारी मीडिया "करन फाउंडेशन" के संस्थापक अध्यक्ष करनदादा राठौड़,चेतन शर्मा जी का बहुत बहुत आभार व्यक्त करते है।
!!जय हिंद !!
Comments
आप का आभार हूं।
Thanks