मुंबई : वॉटर डिपार्टमेंट और "वॉटर कनेक्शन माफ़िया" के वज़ह से लाखों लिटर पानी का नुक़सान किया जा रहा है !!
वॉटर डिपार्टमेंट के लाहपरवाहि के वज़ह से लॉक डाउन के 90 दिन से भी ज्यादा समय से लाखों लीटर पानी का नुक़सान !!
मुलुंड T वार्ड के अंतर्गत आने वाले अमर नगर, परदेशी गल्ली में चोरी के पानी के लाइन से लाखों लीटर पानी का नुकसान 90 दिन से भी ज्यादा समय से हो रहा है।
"सेव वॉटर" का नारा देने वाली मुंबई महानगरपालिका,ख़ुद अपने नियम का पालन नहीं कर रही है।
इस के पहले भी हमारी मीडिया ने इसी पाइप लाइन के लिकेज की शिकायत कर चूंकि है। जब वॉटर डिपार्टमेंट को पता है,की इस लाइन का कोई मालिक नहीं है। फ़िर यह पाइप लाइन इतने दिनों से क्यों चालू रखा है।
मुलुंड T वार्ड के अंतर्गत आने वाले बहुत सारे झोपड़पट्टी को वहाँ के स्थानिक "वॉटर कनेक्शन माफ़िया" और मुलुंड T वार्ड के वॉटर डिपार्टमेंट के कुछ वरिष्ठ अधिकारी के साठगांठ से नया पानी का कनेक्शन देने का कालाबाजारी का धंधा अगले 30 सालों से ख़ुप जोरदार तऱीके से आज तक बड़े मज़े से चल रहा है।
"वॉटर कनेक्शन माफ़िया"जनता से 40 से 50 हज़ार लेकर नया कनेक्शन देकर,जूना पानी का कनेक्शन का लाखों रुपये के बिल डुबाने तरीका अपनाते आ रहे है।
नया दूसरा पानी का कनेक्शन देने वाले दलाल और "वॉटर कनेक्शन माफ़िया" की कमी नही है।
आज लाखों लीटर पानी जुने पाइप लाइन से रोज़ बहकर जा रहा है।
यह लाखों लीटर पानी का नुकसान भरपाई कैसे ठीक कर सकता है वॉटर डिपार्टमेंट के अधिकारी ?
यह नुकसान भरपाई किस से वसूल किया जाता है ? इसका जवाब वॉटर डिपार्टमेंट दे सकता है,जनता को !!
Comments
आप कल्याण का पूरा इन्फॉर्मेशन हमारी मीडिया को दीजिये। ताकि हम आपको सही लीगल मदत कर सकें।
Vinod Chavan
Editor
9702269504
Zaruri hai k jo abhi ka mahol chal raha hai corona virus ka logo mein satarkta bani rahe apne aur apne parivar k prati. Aap ko aur aapki media team ko hamare tarafse dhanyawad, hum aam janta ko jagruk karne k liye apne sehat k prati.