Skip to main content

वॉटर डिपार्टमेंट और "वॉटर कनेक्शन माफ़िया" के वज़ह से लाखों लिटर पानी का नुक़सान किया जा रहा है !!

मुंबई : वॉटर डिपार्टमेंट और "वॉटर कनेक्शन माफ़िया" के वज़ह से लाखों लिटर पानी का नुक़सान किया जा रहा है !!
वॉटर डिपार्टमेंट के लाहपरवाहि के वज़ह से लॉक डाउन के 90 दिन से भी ज्यादा समय से लाखों लीटर पानी का नुक़सान !!
मुलुंड T वार्ड के अंतर्गत आने वाले अमर नगर, परदेशी गल्ली में चोरी के पानी के लाइन से लाखों लीटर पानी का नुकसान 90 दिन से भी ज्यादा समय से हो रहा है।
"सेव वॉटर" का नारा देने वाली मुंबई महानगरपालिका,ख़ुद अपने नियम का पालन नहीं कर रही है।
इस के पहले भी हमारी मीडिया ने इसी पाइप लाइन के लिकेज की शिकायत कर चूंकि है। जब वॉटर डिपार्टमेंट को पता है,की इस लाइन का कोई मालिक नहीं है। फ़िर यह पाइप लाइन इतने दिनों से क्यों चालू रखा है।
मुलुंड T वार्ड के अंतर्गत आने वाले बहुत सारे झोपड़पट्टी को वहाँ के स्थानिक "वॉटर कनेक्शन माफ़िया" और मुलुंड  T वार्ड के वॉटर डिपार्टमेंट के कुछ वरिष्ठ अधिकारी के साठगांठ से नया पानी का कनेक्शन देने का कालाबाजारी का धंधा अगले 30 सालों से ख़ुप जोरदार तऱीके से आज तक बड़े मज़े से चल रहा है।
 "वॉटर कनेक्शन माफ़िया"जनता से 40 से 50 हज़ार लेकर नया कनेक्शन देकर,जूना पानी का कनेक्शन का लाखों रुपये के बिल डुबाने तरीका अपनाते आ रहे है।
नया दूसरा पानी का कनेक्शन देने वाले दलाल और "वॉटर कनेक्शन माफ़िया" की कमी नही है।
आज लाखों लीटर पानी जुने पाइप लाइन से रोज़ बहकर जा रहा है। 
यह लाखों लीटर पानी का नुकसान भरपाई कैसे ठीक कर सकता है वॉटर डिपार्टमेंट के अधिकारी ?
यह नुकसान भरपाई किस से वसूल किया जाता है ? इसका जवाब वॉटर डिपार्टमेंट दे सकता है,जनता को !!

Comments

Unknown said…
Or yaha kalyan mea hame log ek ek bond pane k liye taras Rai hai
Sir / Madam

आप कल्याण का पूरा इन्फॉर्मेशन हमारी मीडिया को दीजिये। ताकि हम आपको सही लीगल मदत कर सकें।
Vinod Chavan
Editor
9702269504
Unknown said…
Bilkul sahi bataye aap ne aapke media k zariye. Ye bahut
Zaruri hai k jo abhi ka mahol chal raha hai corona virus ka logo mein satarkta bani rahe apne aur apne parivar k prati. Aap ko aur aapki media team ko hamare tarafse dhanyawad, hum aam janta ko jagruk karne k liye apne sehat k prati.

Popular posts from this blog

पहले सेक्स की कहानी, महिलाओं की जुबानी.

क्या मर्द और क्या औरत, सभी की उत्सुकता इस बात को लेकर होती है कि पहली बार सेक्स कैसे हुआ और इसकी अनुभूति कैसी रही। ...हालांकि इस मामले में महिलाओं को लेकर उत्सुकता ज्यादा होती है क्योंकि उनके साथ 'कौमार्य' जैसी विशेषता जुड़ी होती है। दक्षिण एशिया के देशों में तो इसे बहुत अहमियत दी जाती है। इस मामले में पश्चिम के देश बहुत उदार हैं। वहां न सिर्फ पुरुष बल्कि महिलाओं के लिए भी कौमार्य अधिक मायने नहीं रखता।                                                        महिला ने कहा- मैं चाहती थी कि एक बार यह भी करके देख लिया जाए और जब तक मैंने सेक्स नहीं किया था तब तो सब कुछ ठीक था। पहली बार सेक्स करते समय मैं बस इतना ही सोच सकी- 'हे भगवान, कितनी खु‍शकिस्मती की बात है कि मुझे फिर कभी ऐसा नहीं करना पड़ेगा।' उनका यह भी कहना था कि इसमें कोई भी तकलीफ नहीं हुई, लेकिन इसमें कुछ अच्छा भी नहीं था। पहली बार कुछ ठीक नहीं लगा, लेकिन वर्जीनिया की एक महिला का कहना था कि उसने अपना कौमार्य एक ट्रैम्पोलाइन पर खोया। ट्रैम्पोलाइन वह मजबूत और सख्त कैनवास होता है, जिसे ‍स्प्रिंग के सहारे कि

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 !!

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 बिजली के समस्या के लिये आप Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 पर अपनी बिजली से सबंधित शिकायत कर सकते है। या Torrent Power ऑफिस जाकर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। या उनके ईमेल id पर भी शिकायत कर सकते हो। To,                            Ass.Manager Torrent Power Ltd चद्ररगन रेसिटेंसी,नियर कल्पतरु जेवर्ल्स,शॉप नंबर-234, दिवा ईस्ट । consumerforum@torrentpower.com connect.ahd@torrentpower.com

Veer Sawarkar BMC Hospital Time Table !! वीर सावरकर सरकारी मुलुंड हॉस्पिटल डॉक्टर का टाइम टेबल !!

       !! Swatantrya veer V.D.Sawarkar !! !! BMC Hospital Veer Savarkar Hospital !! Mahatma Phule Road Hanuman Chowk, Mulund East, Hanuman Chowk, Mulund West, Mumbai, Maharashtra 400081 Open now:    Open 24 hours mcgm.gov.in 022 2163 6225