हमारी मीडिया ने बचाया एक प्रेमी युवक की जान !! युवक के मेडिकल टिटमेंट के लिये आगे आये,MP सरकार का हेल्थ डिपार्टमेंट !!
हमारी मीडिया ने बचाया एक प्रेमी युवक की जान !!
युवक के मेडिकल टिटमेंट के लिये आगे आये,MP सरकार के मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट !!
अतीकउर रहमान
जबलपुर (MP) : 17 जून को हमारी मीडिया ने एक नव युवक का वीडियो वायरल किया था। हमारी मीडिया ने मध्यप्रदेश के मण्डला जिल्हा के दवाखाने के CMO को एक मेल कर के अतीकउर रहमान की पूरी इन्फॉर्मेशन दी थी। हमारे मीडिया के मेल के आधार पर मण्डला मेडिकल विभाग ने 24 घटे के अंदर अतीकउर रहमान को फ़ोन कर उसके मेडिकल चेकअप के लिये बुलाया है। उसे डॉक्टर ने मेडिकल कौंसलिग भी किया है। उसके इलाज़ के लिये,जबलपुर में जाने की सलाह भी दी है।
हमारे कवरेज़ के मुताबिक इंडिया में रहने वाले अतीकउर रहमान का बांग्लादेश में रहने वाली लड़की Syedamanna नामक लड़की से सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी। पहली मुलाकात 2016 में सोशल मीडिया पर हुईं थी।
Syedamanna और अतीकउर रहमान में दोस्ती प्यार में कब बदल गई इसका दोनों की पता भी नहीं चला।
आगे चलकर Syedamanna को अपनी पढ़ाई करने कनाड़ा जाना पड़ा। रोज़ उन दोनों की बाते आये दिन इंटरनेट के माध्य्म से बातें होती रही। दोनों ने साथ रहने का एक दूसरे से वादा करते रहे। Syedamanna की पढ़ाई पूरे होने पर यह दोनों ने शादी करने के वचन एक दूसरे को दिये।
Erana इस प्रेम कहानी की एक सेतु है। Erana भी कनाड़ा में उसकी रूम मैट थी। Syedamanna और अतीकउर रहमान की बीच के रिश्ते की राज़दार भी थी।
जब जब Syedamanna को पैसे की जरूरत होती थी,तब तब अतीकउर रहमान से लिया करती थी।
ऐसा अतीकउर रहमान ने हमारी मीडिया को बताया था।
पूरी कवरेज़ को देखने के लिये,इस लिंक को क्लिक करें !
Comments