Under the supervision of DCP zone 7,Prashant Kadam police bust high profile Gambling Club in Vikhroli 38 people arrested.
!! जुआ खेल रहे ३८जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार !!
मुंबई पुलिस जुआ खेलने के खिलाफ अब कड़ी कार्रवाई कर रही है। *मुंबई पुलिस कमिश्नर ,जॉइंट पुलिस कमिश्नर विनय चौबे और एडिशनल पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी गौतम के निर्देश पर* डीसीपी प्रशांत कदम ने करवाई करते हुए हाई प्रोफ़ाइल चल रहे क्लब के भंडाफोड़ किया है।पुलिस ने इस रेड 38 लोगों को गिरफ्तार किया जिसमे ४ महिलाएं भी शामिल है, साथ ही 3 लाख रूपये से ज्यादा पैसे जब्त किया गया।
डीसीपी कदम ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि विक्रोली इलाके जुआ खेला जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने कार्रावाई की, जिसके बाद इस कार्रवाई में 38 लोगों को गिरफ्तार किया गया साथ ही 3 लाख से ज्यादा समान जब्त किए।
इन सभी को पुलिस ने महाराष्ट्र जुआ प्रतिबंध कानून के तहत गिरफ्तार किया गया।
Breaking Alert: Under the supervision of DCP Prashant Kadam police bust high- profile Gambling Club in Vikhroli– 38 people arrested. more details awaited. Police officers on the spot.🙏🏼🐯
Comments