मा.तहसीलदार पर आरोप लगाया कि यह अधिकारी अपने पद का मिसयूज़ कर रहा है,आरोपी अविनाश जाधव का आरोप ! ख़ुद की वीडियो वायरल !!
Report By :
Mumbai Crime Page
Helpline No : 9702269504
मुख्य आरोपी अविनाश जाधव और उसके गुंडे का आतंक !!
हमारी मीडिया ने आज से कुछ दिन पहले विनय दलवी के परिवार पर जबरन घर मे घुस कर जानलेवा हमला करने वाले सभी आरोपी का मारपीट का वीडियो हमारी मीडिया ने न्यूज़ कवरेज़ के माध्य्म से वायरल किया था।
हमलावरों में जो मुख्य आरोपी है,जिसका नाम अविनाश जाधव है,उसने मा.तहसीलदार पर आरोप लगाया कि यह अधिकारी अपने पद का मिसयूज़ कर रहा है।
सच्चाई यह है की आरोपी अविनाश जाधव और उनका एक बिल्डर लॉबी गुंडे पहले ग़रीब जनता के हक्क के जमीन पर ज़बरन कब्ज़ा करते है। और उनसे पैसे की भी डिमांड करते है,ऐसा शिकायत कर्ता ने हमारी मीडिया को बताया है।
अब यह देखना है,की इस वीडियो के आधार पर मा. तहसीलदार जी का लीगल एक्शन आरोपी अविनाश जाधव पर लेते है।
हमारी मीडिया बहुत जल्द इसका जवाब मा. तहसीलदार जी से लेकर हमारी मीडिया जनता तक उनका संदेश पहुचायेंगे।
Comments