महान अपराधशास्त्री लोम्ब्रासो के मुताबिक कुल 4 प्रकार के अपराधी पाए जाते हैं। उनके अनुसार जन्मजात अपराधियों का ही एक प्रकार के अपस्मारी अपराधी होते हैं। जन्मजात और अपस्मारी अपराधियों के मस्तिष्क में जन्म से ही एक विशेष प्रकार का दोष होता है जिसके चलते वे अनुकूल परिस्थितियां पैदा होने पर आसानी से अपराध की ओर उन्मुख हो जाते हैं। लोम्ब्रासो ने अपराधियों को 4 वर्गों में विभाजित किया था :
- जन्मजात अपराधी (बोर्न क्रिमिनल)
- अपस्मारी अपराधी (एपिलेप्टिक क्रिमिनल)
- आकस्मिक अपराधी (आक्केजनल क्रिमिनल)
- काम अपराधी (क्रिमिनल बाई पैशन)
Comments