" Crazy Finance" के डारेक्टर,अभिषेक पाल,सतीश तायड़े,संपनील सुर्यवंशी और इस धोकाधड़ी में इन सभी को क़ानून के दायरे से बचाने वाले प्रमोद इंगले के खिलाफ भी FIR दर्ज किया जाये !! शिकायत कर्ता !!
मुंबई : हमारी मीडिया के पास जनता के साथ धोखाधड़ी करने वाले के ख़िलाफ़,शिकायत कर्ता ने जो इन्फॉर्मेशन साँजा किया था उस के आधार पर, 9 साल पहले हुवे,करोड़ो रूपये का जनता के साथ धोखाधड़ी करने वाले " Crazy Finance" के डारेक्टर,अभिषेक पाल,सतीश तायड़े,संपनील सुर्यवंशी और इस धोकाधड़ी में इन सभी को क़ानून के दायरे से बचाने वाले और पुलिस को मैनेजमेंट कर के इन सभी " Crazy Finance" के डारेक्टर को आज तक क़ानून के फंदे से बचाने वाले प्रमोद इंगले के खिलाफ़ हमारी मीडिया के पास बहुत सारी इन्फॉर्मेशन शिकायत कर्ता ने आज तक साँजा कर रहे है। प्रमोद इंगले वह ख़ुद एक सरकारी विभाग में कर्मचारी है। उनका ठाणे जिल्हा में बड़े बड़े राजनेता से अछे सबंध है। इस केस में बहुत सारे नेताओं का नाम आ सकते है। बहुत सारी इन्फॉर्मेशन हमारी मीडिया के साथ शिकायत कर्ता साँजा कर रहे है।
हमने सब पहले इन सभी धोखेबाज़ के ख़िलाफ़ 2013 में भी एक न्यूज़ कवरेज़ किया था। उस समय यह लोगों ने अपने ऑफिस बंद कर के कुछ साल तक अंडरग्राउंड हो गये थे। क्योंकि इन सब की धोकाधड़ी पोल जनता तक खुल चूंकि थी।
2013 का उस न्यूज़ कवरेज़ को पूरा पढ़ने के लिये इस लिंक को क्लिक करें।
https://www.mumbaicrimepage.com/2013/10/bright-consultancy-shahad-hr-training.html
October 03, 2019 में दूसरी बार हमारी मीडिया ने इन धोखेबाज़ के ख़िलाफ़ एक बार फ़िर से जनता की शिकायत आने लगी। तब हमारी मीडिया ने इस केस से सबंधित न्यूज़ कवरेज़ किया था।
2019 के न्यूज़ कवरेज़ को पूरा पढ़ने के लिये इस लिंक को क्लिक करें।
https://www.mumbaicrimepage.com/2019/10/blog-post_3.html
ठाणे : 3 अक्टूबर 2019 को हमारी मीडिया ने एक न्यूज़ पब्लिस किया था। आज हमारी मीडिया के इस न्यूज़ कवरेज़ को पढ़ कर बहुत सारे जनता हमारी मीडिया के पास शिकायत लेकर आ रहे है।हमारे पास यह शिकायत लॉक डाउन के पहले महीने से आ रही थी। लेकिन हमारी मीडिया ने लॉक डाउन के वज़ह से उन सभी जनता को रोक रखा था।
" Crazy Finance" के डारेक्टर ने जनता के पैसे को डबल रक्कम बना कर देने के नाम पर उनके लाखों रुपये- " Crazy Finance" में जनता के रक्कम जमा करवाया था। जब इन धोखे बाजों के पास जनता का करोड़ो रूपये जमा होने लगा तब यह सारे डारेक्टर ने जनता का सारे जमा पैसे लेकर फ़रार हो गये।
10 महीने पहले हमारी मीडिया ने 9 साल पहले हुवे, करोड़ो रूपये का जनता के साथ धोखाधड़ी करने वाले धोखेबाज़,अभिषेक पाल, सतीश तायड़े,संपनील के खिलाफ़ एक न्यूज़ पब्लिस किया था ! हमारी न्यूज़ कवरेज़ पढ़ कर बहुत सारे शिकायतकर्ता सामने आ रहे हैं !
" Crazy Finance" फायन्यास कंपनी के संचालक - A) अभिषेक सी.पाल B) सतीश तायडे C) संपनील सूर्यवंशी ने 2010 To 2011 को इस पते पर Opposite Block No 525, Ambika Nagar, Station Road , Ulhasnagar,Thane मे फायन्यास कंपनी खोल कर जनता को डबल रक्कम बनाने के योजना के आड मे जनता का "1 करोड" से भी जादा रक्कम लेकर यह तींनो अभी भी फरार है।
हमारी मीडिया को गुप्त इन्फॉर्मेशन मिली है,की यह लोग अपने फायन्यास कंपनी के नाम से ठाणे जिल्हा के उल्हासनगर,शहाड,विट्टलवाडी,या भारत के अलग अलग राज्य मे उनका नेटवर्क एक बार फिर से सक्रिय हो गये है। अपने फायन्यास कंपनी के आड मे जनता का पैसा डबल रक्कम बनाने के योजना को फिर से चालू किया है। यह लोग पोलीस को मॅनेज कर के जनता के जमा पैसे को लेकर बाद मे फरार हो जाते है।
अगर " Crazy Finance" संचालक A) अभिषेक सी.पाल B) सतीश तायडे C) संपनील सूर्यवंशी अगर पुलिस के हाथ लग जाते है,तो इन के पीछे कौन से राजनीतिक नेताओ का भी आशीर्वाद उन लोगो पर था उसका भी ख़ुलासा आने वाले दिन को हमारी मीडिया टीम करेंगी। हमारी मीडिया को मिली शिकायतकर्ता से हमे पता चला है,की इस धोकाधड़ी में कुछ राजनीतिक नेताओ का भी हाथ हो सकता है।
जनता के हक्क के पैसे को वापस लाने की हमारी भी पूरी ड्यूटी भी बनती है।
हम इस न्यूज़ कवरेज़ के माध्य्म से जनता को संतर्क रहने की सलाह देते है। साथ ही हम उन लोगों को भी यह आवाहन करते है,जिनके साथ," Crazy Finance" संचालक ने अगर धोखाधड़ी किया तो वह हमारे मीडिया से भी सपंर्क कर सकते है।
ऐसे धोखेबाज़ लोगों से जनता सावधान और सतर्क रहे,या आप के पास इन धोखेबाजो के ख़िलाफ़ कोई भी शिकायत या इन्फॉर्मेशन देना चाहते हो,तो जरूंर हमारी मीडिया से सपंर्क करें।
Mumbai Crime Page News
Editor
Vinod Chavan
Helpline No :
9702269504
7977194366
Comments