12 पीस अंगूठे का क्लोन समेत कई सामान पुलिस ने गिरफ्तार साइबर क्रिमिनल के पास से 12 पीस अंगूठे का क्लाेन बरामद किया है।
जिसके सहारे इस गिरोह के सदस्य खाताधारकों से ठगी किया करता था. इसके अलावा इलाहाबाद बैंक के खाताधारियों का 140 पासबुक, एसबीआई बैंक के खाताधारी का 6 पासबुक, वनांचल बैक के खाताधारी का एक पासबुक,अलग- अलग बैंक का 7 चेकबुक, 16 एटीएम कार्ड, 3 स्टेट बैंक का डेबिट कार्ड, 43 फिनो बैंक का डेबिट कार्ड, 4 माेबाइल, 3 लैपटॉप, इलाहाबाद बैंक का 80 पीस सादा पासबुक, 15 सिम कार्ड और 18 आधार कार्ड की बरामदगी हुई है.
साइबर क्रिमिनल गिरोह में कौन- कौन है शामिल
पुलिस ने इस तरह की साइबर ठगी के मामले में 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. महेशपुर थाना प्रभारी दिनेश प्रसाद चौरसिया के बयान पर कांड संख्या 179/20 दर्ज किया गया है. जिसमें छोटा केंदुआ निवासी अब्दुल राशिद, छकुधाड़ा निवासी अजमतुल्ला अंसारी, सुबोध राय, आलम अंसारी, शिवा राय, बुलबुल अंसारी, टुडुवा अंसारी और रोलाग्राम निवासी आबु ताहिर अंसारी शामिल है. इनमें से पुलिस ने अब्दुल राशिद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
साइबर ठगी को लेकर हाल में 6 मामले दर्ज।
महेशपुर प्रखंड में हाल के दिनों में पीएम आवास के लाभुकों के खाते से साइबर ठगी को लेकर 6 प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है. साइबर ठगी को लेकर महेशपुर थाना में कांड संख्या 152/20, कांड संख्या 165/20, कांड संख्या 168/20, कांड संख्या 169/20, कांड संख्या 170/20 और कांड संख्या 173/20 दर्ज किया गया है. जिसमें साइबर ठगों ने 25 लोगों के खातों से पीएम आवास के आये पैसे की निकासी किया था. इस तरह की घटना बढ़ने से इलाके में दहशत का माहौल बन गया था.
Comments