साइबर क्राइम के जरिये महज 2 साल में करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर ली है. साइबर क्रिमिनल राहुल करीब 600 लोगों से ठगी कर चुका है !!
10 वीं पास साइबर क्रिमिनल ने 2 साल में बनायी करोड़ों की संपत्ति !!
पुलिस ने राहुल केसरी को कोलकाता के न्यू टाउन थाना अंतर्गत संजीवा गार्डेन से गिरफ्तार किया है. राहुल ने साइबर क्राइम के जरिये महज 2 साल में करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर ली है. साइबर क्रिमिनल राहुल करीब 600 लोगों से ठगी कर चुका है
एस एस पी डॉ एम तमिल वाणन ने बताया कि गिरफ्तार राहुल केसरी शातिर साइबर ठग है. वह पूर्व में कोलकाता में एक निजी कंपनी में कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करता था. वह देश- विदेश के नामी- गिरामी कंपनी का 'लोगो' (प्रतीक चिह्न) बनाकर उक्त कंपनी के नाम पर गूगल (Google) पर विज्ञापन देकर सस्ते दर में सामान उपलब्ध कराने का झांसा देकर लोगों को अपनी जाल में फंसाता था. इसके कारण मात्र 2 वर्षों में उसने करोड़ों रुपये की ठगी कर ली.
Comments