!! Happy Diwali !! Mumbai Crime Page News !! Editor & All Team
आज धनतेरस या धनत्रयोदशी है। आज के दिन धन के देवता कुबेर, माता लक्ष्मी तथा आयुर्वेद के देवता धन्वंतरि की विधि विधान से पूजा होती है। धनतेरस के दिन चांदी, सोना, लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्ति, झाड़ू और नमक खरीदने का रिवाज है। वैसे भी शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी की पूजा के लिए समर्पित होता है और धनतेरस भी शुक्रवार को है, तो इस दिन इनकी पूजा अवश्य करें।

Comments