इन सभी के पास से पुलिस ने 20 मोबाइल फोन सेट, 24 सीमकार्ड, एटीएम, चैक व पासबुक 9, आधार, वोटर कार्ड, पैन कार्ड 4 तथा 3 मोटरसाइकिल जब्त किए गए है.
गिरफ्तार सभी साइबर क्रिमिनल अलग-अलग तरीकों से लोगों को ठगने का काम करतें थे. जिसमें मुख्य रूप से माय बिजनेश व गुगल एड का प्रयोग कर के कुरियर सर्विस के नाम से एड देकर लोगों को ठगने का काम करतें थे. इसके अलावे फॉर्म एप के माध्यम से लिंक बनाकर, फोन पे के माध्यम से वीपीए (वर्चुअल पेमेंट एडरेस) बनाकर तथा बैंक अधिकारी बनकर लोगों को ठगने का काम करतें थे।
गिरिडीह में पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है. इस बार पुलिस ने एक किराए के मकान में रहकर साइबर क्राइम (Cyber Crime) करने वाले 6 साईबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई मंगलवार रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह में की है.
Comments